पीओएस मषीन से भरा जा सकेगा वाहनों का चालान


   
जयपुर, 3 फरवरी। महानिदेषक पुलिस श्री भूपेन्द्र सिंह की मौजूदगी में सोमवार को पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस और स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस एमओयू के अनुसार ई-चालान हेतु स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा चरणबद्ध तरीके से 4 हजार पीओएस मषीने उपलब्ध करवायी जायेगी। 
 एमओयू पर राजस्थान पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक यातायात श्री चुनाराम एवं स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की ओर से महाप्रबन्धक श्री जी.एस. रावत ने हस्ताक्षर किये। 
श्री भूपेन्द्र सिंह ने ई-चालान हेतु पीओएस मषीने उपलब्ध कराने के लिए  स्टेट बंैक आॅफ इण्डिया का धन्यवाद ज्ञापित किया। इन पीओएस मषाीनों द्वारा वाहनों के चालान का जुर्माना मौके पर ही तत्काल भरा जा सकेगा तथा आमजन के समय व श्रम की बचत होगी। साथ ही चालानों की संख्या व राषि का तत्काल पता चल सकेगा। 
 अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस यातायात श्री पी के सिंह ने बताया कि इस एमओयू के अनुसार स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा ई-चालान हेतु कुल 4 हजार पीओएस मषीने चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करायी जायेगी। प्रथम चरण में 1 हजार पीओएस मषीने उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि मषीनों का रख रखाव भी स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा किया जायेगा। 
   इस अवसर पर महानिदेषक कानून एवं व्यवस्था श्री एम.एल. लाठर, अतिरिक्त महानिदेषक सर्वश्री बी.एल. सोनी, उमेष मिश्रा, श्रीमती नीना सिंह, राजीव शर्मा, डाॅ. रवि मेहरडा, हेमन्त प्रियदर्षी, अनिल पालीवाल व बीजू जार्ज जोसफ एवं उपमहानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव सहित पुलिस अधिकारीगण एवं स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के डीजीएम सर्वश्री विनीत कुमार, भजन लाल व संजय झा तथा एजीएम सर्वश्री राम सिंह व आरपी शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे