फिल्म इंडस्ट्री बड़े हाईस्कूल ड्रामा की तरह लगती है : एवलिन शर्मा


अभिनेत्री एवलिन शर्मा ने कहा है कि कभी-कभी फिल्म इंडस्ट्री एक बड़े हाईस्कूल ड्रामा की तरह लगती है। एवलिन ने कहा, 'कभी-कभी फिल्म इंडस्ट्री एक बड़े हाई स्कूल ड्रामा की तरह लगती है। कौन किसे जानता है, कौन किसका मित्र है, और कैसे छोटे बच्चों की तरह आप बैठते हैं।' एवलिन ने 'लव' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' में काम किया और बाद में वह 'नौटंकी साला', 'इश्क' और 'यारियां' जैसी फिल्मों में दिखाई दी थीं। उन्होंने लाइफ में एक बार नामक ट्रैवेल शो की भी मेजबानी की थी। मई 2015 में वह देवगन ढोलकिया की 'कुछ कुछ लोचा है' में दिखाई दी थीं। एवलिन को पिछली बार 'साहो' में देखा गया था।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री