प्रदेशः सरकारी बैंकों में हड़ताल से 10 हजार करोड़ रुपए का लेन-देन प्रभावित, ग्राहक हुए परेशान


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के देशव्यापी दो दिवसीय बैंक हड़ताल के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश में सरकारी बैंक बंद रहे। इससे करीब 10 हजार करोड़ रुपए का बैंकिंग लेन-देन प्रभावित हुआ। राज्य की 3500 शाखाएं बंद रहीं और 30 हजार बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहे। दो फरवरी का लेन-देन रविवार का अवकाश रहेगा। ऐसे में तीन दिन तक बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेगा।


वेतन समझौता नहीं होने से नाराज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। वेतन संशोधन को लेकर प्रबंधन के साथ बातचीत में सहमति नहीं बनने के बाद बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। निजी क्षेत्र के बैंक इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं। __ जयपुर में बैंक कर्मचारियों ने अंबेडकर सर्किल स्थित इलाहबाद बैंक के सामने प्रदर्शन किया। बैंक एंप्लाइज फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जीएन पारीक ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन प्रदेश में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के बैंकिंग लेन-देन प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हड़ताल सफल रही। हालांकि हड़ताल से ग्राहकों को परेशानी हुई। कई ग्राहक जिन्हें हड़ताल के बारे में जानकारी नहीं थी वे बैंक आकर लौट गए। बैंकों का कहना है कि ग्राहकों को सूचित कर दिया था कि बैंकिंग परिचालन प्रभावित हो सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे