"पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ" द्वारा आज कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ विशाल प्रदर्शन
"पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ" द्वारा शनिवार,22 फरवरी, 2020 को प्रातः 9 बजे, 200 फ़ीट बायपास चौराहा,अजमेर रोड,जयपुर पर कांग्रेस सरकार की पृथ्वीराज नगर योजना में भू-माफियाओं को संरक्षण देने और जनसामान्य को धोखा देने की नीतियों के खिलाफ UDH मंत्री शांति धारीवाल का पुतला दहन एवं प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस सरकार के द्वारा अनर्गल रूप से बढ़ाए गए नियमन शुल्क और भू माफियाओं के अनाधिकृत कब्जे वाली जमीनों को संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा बेचान कर जुटाई जाने वाली धनराशि से क्षेत्र के विकास हेतु तैयार की गई पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जनहितकारी योजना को ठुकराने से पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के सभी निवासी बेहद आक्रोशित हैं और गरीबों की उपेक्षा कर सिर्फ अपनी तिजोरी भरने वाली जनविरोधी, सोई हुई कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए "पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ" के द्वारा वृहत स्तर पर जन आंदोलन किया जा रहा है इसी क्रम में पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ की क्षेत्रीय कार्यालय पर हुई मीटिंग में पुतला दहन का निर्णय लिया गया। उपरोक्त बैठक में वार्ड 18 के प्रभारी पूर्व चेयरमेन पार्षद राखी राठौड़, मान पंडित, सुमन लता लोहिया, महेंद्र लोहिया, रामचरण शर्मा,कालू शर्मा, मदन शर्मा, महेंद्र यादव, राकेश बुनकर राजेश चौधरी, बलबीर जी, विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments