राजभवन में मुख्यमंत्री ने किया पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन -----


राज्यपाल ने प्रदर्शनी को एक दिन और बढ़ाया

29 फरवरी तक राजभवन के उद्यान भी आगंतुकों के लिये खोले



लखनऊः 22 फरवरी, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में आयोजित ‘प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020’ का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में लोगों की उपस्थिति एवं उत्साह को देखते हुए राज्यपाल ने पुष्प प्रदर्शनी की अवधि एक दिन बढ़ाकर 24 फरवरी तक करने के निर्देश दिये हंै। पुष्प प्रदर्शनी अब 23 और 24 फरवरी को आगंतुकों के अवलोकनार्थ प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक खुली रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से आगंतुक अपने साथ अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य साथ लायें।



इसके अतिरिक्त राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने फूलों के मौसम में राजभवन उद्यान आम जनता हेतु पुष्प प्रदर्शनी के पश्चात् भी 29 फरवरी तक प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक खोलने के निर्देश दिये हैं।


 


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे