राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी में वार्षिकोत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया


सिणधरी। अपनी क्षमताओं को पहचाने, सोच का दायरा बदलें, सकारात्मक रह कर आगे बढ़ें तथा जीवन मे आने वाली बाधाओं से सदैव सीख लेकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना ही सफलता का मूल सूत्र है। उक्त बात जीएसटी जॉइंट  कमिशनर चुनाराम सुथार ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशलू में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कही। उन्होंने स्थानीय विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव के साथ पूर्व विद्यार्थी समागम, भामाशाह सम्मान और उच्च अध्ययन के लिए विदाई लेने वाले छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह की पहल की सराहना की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मला राम चौधरी, एसीबीओ लाला राम मंडा व हेमाराम चौधरी,  शिक्षक नेता बांका राम सांजटा समेत अन्य शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। भामाशाह ठाकराराम कालीराणा, हरिओम सारण, नानगा राम, लाला राम सारण समेत दर्जनों अन्य ने विद्यालय विकास के लिए आगे आकर सुविधाएं व अपेक्षित सहयोग किया। पूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कोशलू विद्यालय को सदैव ही आदर्श श्रेणी का विद्यालय होना बताया। इसी अवसर पर विद्यार्थियों का कैरियर गाइडेंस करते हुए डॉ भरत सहारण और चिमना राम आसू ने अलग-अलग क्षेत्र में भविष्य निर्माण के अवसरों की जानकारी देते हुए देश प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश, प्रशासनिक सेवाओं में जाने के अवसर व बेहतर तैयारी कर सफलता अर्जित करने को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह यादव समेत व्याख्याता गेना राम ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम संचालन शिक्षक आसू राम गोदारा ने किया। इसी प्रकार राउमावि एड अमर सिंह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम लेगा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर समय प्रबंधन को सफलता का आधार बनाने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच जसा राम लेगा, मनोज गोदारा, हरिराम माचरा, माना राम सारण, सालू राम गोदारा, पीईईओ ईश्वर राम जाखड़ आदि उपस्थित है।


 

इसी कड़ी में सिणधरी बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ


 

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी में वार्षिकोत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करनाराम अणखिया एवं मुख्य अतिथि पंकज प्रताप सिंह प्रदेश महासचिव खनन प्रकोष्ठ विशेष अतिथि के रूप में सिणधरी चोसिरा के सरपंच जबर सिंह महेचा उप सरपंच रतनलाल देसाई मनोज गोदारा  मुकेशकुमार  पंकज प्रताप सिंह ने विद्यार्थी जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति हेतु मार्गदर्शन दिया तथा विद्यालय में विकास हेतु सदैव तत्पर रहने की बात कही अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी करनाराम अणखिया ने बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अपने को स्थापित करने का मार्गदर्शन दिया इस कार्यक्रम में भामाशाह जोगाराम सारण बाबूलाल सोनी मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मानाराम  ने किया

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे