राज्यपाल से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के सदस्य मिले 'आदिवासी क्षेत्रों का दौरा अवश्य करें'


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के दल के सदस्यों से कहा कि वे आदिवासी क्षेत्रों का दौरा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में कुलधरा व फॉसिल पार्क भी राज्य के ऐतिहासिक धरोहर है। यह दल राजस्थान में सामाजिक राजनीतिक स्थिति का आंकलन करने लिए अध्ययन भ्रमण कर रहा है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर कार्य चल रहा है। बेटी बचाओं - बेटी पढाओं कार्यक्रम से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिली है। स्कूल चलो अभियान भी राज्य में सफलता पूर्वक चल रहा है।


राज्यपाल से मिलने वाले इस दल में श्री बाबू भास्कर, ब्रिग्रेडियर संजीव रोहीला, ब्रिग्रेडियर इन्द्रजीत सिंह पंजारथ, ब्रिगेडियर वी हरीहस, ब्रिगेडियर एल एस लीडर, ब्रिग्रेडियर गिरीश कालिया, ब्रिग्रेडियर अमित कविथायता, एयर कमाडोर वी राजशेखर, एयर कमाडोर ए. के. पान, कविता गर्ग, शीलप्रिया गोतम, कर्नल अब्दुल सबूर बाशरदोस्त, ब्रिग्रेडियर जनरल अबू शैयद मोहम्मद बाकिर, कर्नल अलेक्जेंडे मैगोडेविजा परेरिया, जनरल कैप्टन एजी अखिनियमिका शामिल थे।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे