रामगंजमंडी में 16 हजार परिवार आवास योजना एवं 39 हजार परिवार एसबीएम से लाभान्वित : उप मुख्यमंत्री


जयपुर। उप मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री श्री सचिन पायलट ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में 16 हजार 587 परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं 39 हजार 12 परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के तहत लाभान्वित किया गया है। पायलट शून्यकाल में इस संबंध में लाये गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में केंद्र और राज्य सरकार की 60 एवं 40 फीसदी हिस्सा राशि से आवास निर्माण किए जाते हैंउन्होंने बताया कि सामाजिक-आर्थिक सर्वे के आधार पर राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 16 लाख 99 हजार परिवार चिह्नित किए गए। प्रदेश में आवास योजना में 97 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। पायलट ने बताया कि कोटा जिला और रामगंजमंडी में भी लक्ष्य की प्राप्ति लगभग औसत के बराबर उन्होंने बताया कि इस सर्वे में छूटे जरूरतमंद परिवारों को आवास मुहैया करवाने के लिए दोबारा सर्वे कराया गयापुनः सर्वे में 23 लाख परिवारों चिह्नित कर सूची 'आवास प्लस' एप अपलोड कर केंद्र सरकार को भिजवाई गई है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इन चिह्नित परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सभी जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री