राष्ट्रीय एकता शिविर 2020 का भव्य उद्घाटन


जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (राजस्थान निदेयालय) के संयुक्त तत्वाधान में विवेकानन्दा ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर में राष्ट्रीय एकता शिविर 2020 का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार भंवर सिंह भाटी ने 10 राज्यों से पधारे 200 स्वयं सेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों का राष्ट्र की एकता एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण मे आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम विभिन्न राज्यों से आये स्वंयसेवको ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा ''एक भारत श्रेष्ठ' भारत की संकल्पना को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रा.से.यो. के क्षेत्रीय निदेशक एस.पी.भटनागर जी, राज्य रा.से.यो. अधिकारी डॉधमेन्द्र, राज्य समन्वय अधिकारी डॉ. बन्ने सिंह, एवं वी.जी.यू. कुलपति, प्रो. (डॉ0) पी.एम.उडानी, डीन, (डा.) बलदेव सिंह, रजिस्ट्रार, प्रो. (डा.) प्रवीण चौधरी, वी.आई.टी प्राचार्य प्रो. (डा.) एन.के. अग्रवाल एवं रा.से.यो अधिकारी डा. रुची शर्मा ले. कृष्णनन्दन उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे