राष्ट्रीय सेवा संगम 27 मार्च से जयपुर में


जयपुर। निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के कार्यों में जुटी राष्ट्रीय सेवा भारती समय देशभर की 12 सौ से अधिक सेवा संस्थाओं के कार्य जयपुर में एक मंच पर देखने को मिलेंगे। इसका विशाल संगम आगामी 27 से 29 मार्च तक सेवा भारती के तत्वावधान में जयपुर में आगरा रोड स्थित जामडोली के केशव विद्यापीठ में आयोजित होगा, जिसमें सेवा कार्यों की झलक देखने को मिलेगी। ये जानकारी पत्रकारों को देते हुए शुक्रवार को सी स्कीम स्थित सेवा भारती सदन राष्ट्रीय सेवा भारती के पदाधिकारी ऋषि ने बताया कि प्रत्येक 5 वर्ष में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय सेवा संगम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत, उद्योगपति मृदु हरि डालमिया, विषाद मफतलाल समेत देशभर की सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधि व सेवा कार्यों में कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। सेवा भारती के द्वारा समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों सेवा कार्य समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से चलाए जाते हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 93 हजार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में करीब 13 हजार, सामाजिक क्षेत्र में 15 हज़ार, स्वावलंबन के क्षेत्र में लगभग 8 हज़ार से अधिक प्रकल्प ओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों से सर्वाधिक लाभान्वित होने वाले वनवासी, कच्ची बस्तियों, अभावग्रस्त व गरीब घर के लोग हैं, जो कि समाज की मुख्यधारा से दूर रहकर अभावों में जीवन यापन कर रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे