राउमावि खारा महेचान व राउप्रा विद्यालय लोहिड़ा में वार्षिकोत्सव


सिणधरी। राउमावि खारा महेचान व राउप्रा विद्यालय लोहिड़ा में वार्षिकोत्सव, भामाशाह व पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह  डॉ. भरत सहारण के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 



अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करनाराम अणखिया  विशिष्ट अतिथि टीकमाराम काशनिया ,सरपंच राणाराम व जबरसिंह महेचा भाजपा युमो अध्यक्ष हंसराज प्रजापत ने विद्यार्थियों को संस्कारवान बनने की सीख दी। इस दौरान कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी। व लोहिड़ा में कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने आठ के विद्यार्थियों को माला पहनाकर तिलक लगाकर विदाई दी मंच संचालन हंसराज प्रजापत ने किया



Comments

Popular posts from this blog

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल