सांथु गांव में तीन दिवसीय  बाबा रामदेव मंदिर में मेले का सम्मापन समारोह आयोजित


गेबाराम चौहान। सायला। निकटवर्ती सांथू गांव के गायत्री आश्रम में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में ग्यारस को लेकर आयोजित तीन दिवसीय मेले का समापन समारोह आयोजन किया गया। मंदिर के विष्णु स्वरूपजी महाराज ने बताया कि मेला महंत शंकर स्वरूपजी ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। मेले में श्री शंकर स्वरुपजी महाराज, श्री पीर गंगानाथजी महाराज, श्री रणछोड पुरीजी महाराज, श्री  छोट पुरीजी महाराज, विष्णु स्वरूपजी महाराज, अशोक कुमार ऊनडी, रामसिंह थाना अधीकारी बागरा, भामाशाह हुकमसिंह, पेपसिंह, भानसिंह राजपुरोहित, मालमसिंह दहिया व दशरथ भोलोणी मोदरान सहित इस मेले में आसपास के सैकडो  श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वही मंदिर परिसर में आज समापन समारोह को लेकर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वही दो दिन से स्थानीय भजन कलाकारों के द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। मेले में लगे हाट बाजारों से बच्चों एवं महिलाओं ने खरीदारी का लुत्फ भी उठाया। इस मौके श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव मंदिर मे जाकर दर्शन लाभ लिया। वही भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे