सकल दिगम्बर जैन समाज की मीटिंग 10 को भट्टारक जी की नसियां में
--- जयपुर की सभी मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी, युवा मंडल, महिला मंडल सहित शहर भर की सभी प्रमुख संस्थाएं व सोश्यल ग्रुप होंगे शामिल
--- 22 फरवरी से बड के बालाजी में होने वाले राष्ट्रिय स्तर के महोत्सव की तेयारियों को लेकर हो रही है बैठक
जयपुर . पूज्य गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी के 25 वें रजत दीक्षा जयंती महामहोत्सव वर्ष का त्रि – दिवसीय समापन समारोह 22 फरवरी से अजमेर रोड़ स्थित गुरुमां सुपार्श्वमती माताजी के समाधी स्थल के नजदीक नजदीक स्थित चन्द्रपुरी के चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर के भव्य प्रांगण पर भव्यता के साथ राष्ट्रिय स्तर पर मनाया जा रहा है. तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह का आगाज शनिवार 22 फरवरी को विभिन्न सांस्क्रतिक आयोजनों के साथ होगा और रविवार 23 फरवरी को समारोह का मुख्य आयोजन होगा जिसमे 2500 से अधिक जोड़े सम्मिलित होकर जिनसह्त्र्नाम विधान पूजन की महार्चना करेगे और सोमवार 24 फरवरी को आयोजन का समापन विभिन्न सांस्क्रतिक कार्यक्रमों के साथ किया जायेगा, इन दिवसीय महायोजन में देशभर के 25 हजार से अधिक श्रद्धालुगण सम्मिलित होंगे. जिसकी तेयारियों को लेकर सोमवार को सायं 5.15 बजे से सकल दिगम्बर जैन समाज जयपुर के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों की बैठक की जाएगी.
महोत्सव समिति महामंत्री अशोक जैन नेता ने बताया की बड के बालाजी में आयोजित होने वाले त्रि-दिवसीय राष्ट्रिय स्तर आयोजन की तेयारियों के संदर्भ में सोमवार सायं 5.15 बजे से भट्टारक जी की नसियां में सकल दिगम्बर जैन समाज, जयपुर एवं जयपुर की सभी मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी, युवा मंडल, महिला मंडल, मुनि संघ व्यवस्था समिति, जयपुर की सभी सहयोगी संस्थाएं, जैन सोश्यल ग्रुप, दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सहित समाज के सभी श्रेष्ठियों और श्रावकों की मीटिंग का आयोजन महोत्सव अध्यक्ष सुभाष पाटनी एवं कार्याध्यक्ष अधिवक्ता हेमंत सोगानी के निर्देशन में किया जा रहा है.
मंत्री एड्वोकेट जीतेन्द्र मोहन जैन ने बताया की आयोजन में देशभर से सम्मिलित होने वाले किसी भी आगन्तुको और अतिथियों के किसी भी प्रकार को कोई समस्या ना, किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो को लेकर इस मीटिंग का आयोजित की गई है, लगभग सभी संस्थानों को मीटिंग की सुचना मेसेज, फोन कॉल द्वारा पहुंचा दी गई है. इस मीटिंग में भागचंद चूड़ीवाल, गणेश राणा, देवप्रकाश खंडाका, नरेन्द्र पाटनी, नरेश जैन, भागचंद जैन, समन्वयक महेश काला, पदमपुरा समिति अध्यक्ष सुधीर जैन, कार्यक्रम संयोजक कमल काला, वीर सेवक मंडल मंत्री भानु छाबड़ा, जोहरी बाज़ार महिला मंडल अध्यक्ष डॉ शिला जैन, मंत्री पुष्पा सोगानी, श्रीमती इंद्रा बडजात्या, मनीष वेद, योगेश टोडरका, धीरज पाटनी, महेंद्र पाटनी, प्रचार संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू, नरेश कासलीवाल, विनोद जैन कोटखावदा, राजाबाबू गोधा, प्रमोद बाकलीवाल सहित जयपुर जैन समाज के विभिन समाज श्रेष्ठी एवं राजस्थान जैन सभा, दिगम्बर जैन महासमिति, दिगम्बर जैन महिला महासमिति, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ, युवा परिसद, दिगम्बर जैन परिषद्, एकता मंच, पुलक मंच, महिला जागृति मंच, युवा महासभा, धर्म जागृति मंच आदि के पधाधिकारी भाग लेंगे.
Comments