सक्षम फिट इंडिया वाकथान-2020 में लोग पैदल चले
जयपुर, पेट्रोलियम मंत्रालय के तत्वावधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की पहल पर गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा एक जागरूकता अभियान, सक्षम-2020 संरक्षण क्षमता महोत्सव के तहत 3 किलोमीटर, गेल सक्षम फिट इंडिया वाकथान-2020 का आयोजन रविवार की सुबह विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में उत्साह एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मीणा (आईपीएस) डीआईजी पुलिस रहे।
उनके साथ मंच पर सम्मानित अतिथि राम सिंह पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी, गोपाल सैनी पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी, मेजर दीपक गुप्ता उप निदेशक पीसीआरए एवं गैल इंडिया लिमिटेड के विनय प्रसाद मुख्य महाप्रबंधक, जयदीप निगम महाप्रबंधक विपणन, एल एस राव महाप्रबंधक ओ एन्ड एम, प्रदीप कुमार डे महाप्रबंधक प्रशिक्षण, पंकज कुमार श्रीवास्तव उप महाप्रबंधक मार्केटिंग( सक्षम-2020 समन्वयक, गेल) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने ईंधन और पर्यावरण के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई झंडी दिखाकर गेल फिट इंडिया सक्षम वाक थान 2020 की शुरुआत कराई।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला ,पुरुष एवं बच्चे सक्षम टी शर्ट और टोपी पहनकर भाग लेते हुए 3 किलोमीटर पैदल चले। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मंचासीन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस वाक थान के मूल उद्देश्य, लाभ स्वरूप लोगों में बेहतर स्वास्थ्य, ईधन संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता और रुचि पैदा की और कम दूरी के लिए आवागमन के साधन के रूप में पैदल चलने को एक बेहतर विकल्प के रूप में अपनाने हेतु बढ़ावा दिया, जो न केवल ईंधन बचाने में मदद करेगा बल्कि एक शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण के निर्माण में भी मदद करेगा। पीसीआरए समर्थित गेल के सक्षम फिट इंडिया वाक थान 2020 कि लोगों द्वारा और प्रशंसा हुई।
Comments