सन्त शिरोमणि रविदास जयंती को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन,मंदिर निर्माण के लिए भामाशाहो ने बढाए हाथ,सरपंच सहित अन्य भामाशाहो ने भी बढाए हाथ 


धौलपुर|  जिला जाटव समाज के तत्वाधान मे संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर आज धौलपुर पंचायत समिति की दूबरा  पंचायत के गाँव तोर दानियाल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में झांकी सजाते हुए संत श्री रविदास जी को याद किया वही गाँव भर में शोभायात्रा भी निकाली गयी इस अवसर पर जाटव समाज की और से हाल ही में ग्राम पंचायत दूबरा पंचायत की  नवनिर्वाचित सरपंच रामादेवी के प्रतिनिधि राजवीर सिंह त्यागी  और संत शिरोमणि रविदास के मंदिर प्रांगड़ में निर्माण कार्य में सहयोग राशि दान करने वाले भामाशाह सतीश शर्मा व श्री भगवान त्यागी का भी भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित  किया गया



कार्यक्रम की शुरुआत में संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम में जाटव समाज के लोगों द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि राजवीर सिंह व भामाशाह सतीश शर्मा व श्री भगवान त्यागी का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया  इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद अथितियो ने शिरोमणि संत  श्री गुरू रविदास की शिक्षाओ पर प्रकाश डाला  कार्यक्रम में मौजूद लोगो को सम्बोधित  करते हुए सरपंच प्रतिनिधि राजवीर त्यागी ने कहा की समाज मे ऊंच नीच को भुलकर सभी को एक समान समझना चाहिए वही  इतिहास में जितने भी संत हुए हम सभी को उनके आदर्शो से प्रेरणा भी ही लेनी चाहिए और ऐसे इतिहासवान संतो की गाथाओ से आज का आमजन प्रेरित हो इसके लिए उनके किस्से युवाओ में फैलाने चाहिए कार्यक्रम में सरपंच राजवीर सिंह की प्रेरणा से भामाशाह सतीश शर्मा ने 51000 दान देकर मिशाल भी पेश की भामशाह के रूप में दानदाताओ के रूप   में आगे आने के बाद समाज के लोगो में खाशा उत्साह भी देखा गया शोभायात्रा मे युवक-युवतियो ने ढोल-ढमाको के साथ जमकर नृत्य किया साथ ही महिलाओं ने अपनी मधुर आवाज मी मंगल गीत भी गयी  लोगो ने रविदास गुरू के जय कारे लगाए इस अवसर पर समाज के वयोवृद्ध करन सिंह ,देव किशन पूर्व उपसरपंच, वार्ड पंच फतेह सिंह, चुरामणि फागुनी राम चरन सिंह नेमीचंद शिव सिंह विधाराम  अध्यापक, श्रीनिवास, कोमल सिह, मुरारीलाल, सोबरन सिंह, ओमप्रकाश, प्रकाश, पोप सिह, राजाराम, मदन लाल समेत सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे 


 भंजन संध्या का भी हुआ आयोजन 


कलाकारो द्धारा  सतं रविदास के भजनो के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ओर रविदास जी महाराज के भजनो की शानदार प्रस्तुती दी गई श्रद्धालुओ ने भजनो के साथ-साथ प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया गया


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा