सेवानिवृत्त कर्मचारी विद्युत का अधिवेशन जयपुर में संपन्न    


जयपुर, रविवार को अंबाबाड़ी सर्किल स्तिथ आदर्श विद्या मंदिर में सेवा निवृत्त विधुत कर्मचारियों का अधिवेशन हुआ



जिसमें मुख्य अतिथि  अख्तर हुसैन  प्रभारी ऑल इंडिया   ने कहा कि सरकार पब्लिक हित में कार्य करें साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सा सेवा को कैशलेस किया जाए कर्मचारियों की पेंशन को टैक्स फ्री किया जाए उन्होंने कहा कि हम कर्मचारी संकल्प ले की हम रिटायर नहीं हैं हम समाज की सेवा करें समाज में जाकर गरीब के लिए योजनाओं को समझाएं हम गरीबों के बच्चों को पढ़ाएं उन्होंने बताया कि अभी पूर्व में हमने दिल्ली में संसद पर धरना दिया भारत सरकार के श्रम मंत्री ने हमारी मांगे मानने का आश्वासन दिया । सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करें। पर्यावरण पर हम विशेष ध्यान दें भारतीय मजदूर संघ ही ऐसा पहला संगठन है जिसने सर्व धर्म समाज पंथ  को अपने  यहां अपनाया  बताया कि बैठक और अधिवेशन में प्रस्ताव पारित करके  प्रधानमंत्री और  मुख्यमंत्री  को दिया जाएगा राजस्थान के विद्युत विभाग ने रिटायर्ड फंड को सरकार से मिलकर पूरा कराया जा रहा है अधिवेशन में पूरे भारत वर्ष से विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी  एकत्रित हुए| यूपी हरियाणा पंजाब केरल उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश दिल्ली  राज्यों से पदाधिकारी पधारे साथ ही अधिवेशन में कार्यकारिणी की घोषणा की गई राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ मैं  हजारी लाल गुर्जर जी को अध्यक्ष एवं  रामगोपाल शर्मा को महामंत्री बनाया गया साथ ही जयपुर जिले की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई अध्यक्ष बद्रीनारायण वर्मा एवं महामंत्री ललित शर्मा को बनाया गया ।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे