शाहीन बाग : बुर्के में कैमरा छिपाकर पहुंची यूट्यूबर गुंजा कपूर पुलिस हिरासत में, मोदी उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं


एजेंसी


नई दिल्ली। शाहीन बाग में बुधवार को यूट्यूब चैनल चलाने वाली गुंजा कपूर को पुलिस ने हिरासत में लिया। वे बुर्का पहनकर प्रदर्शनस्थल पर पहुंची थीं। गुंजा प्रदर्शनकारियों से सवाल पूछ रही थी, इसी दौरान कुछ लोगों को शक हुआ। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जांच के दौरान उनके पास कैमरा निकला। गुंजा पर प्रदर्शन के दौरान छिपकर वीडियो बनाने का आरोप है।


गुंजा कपूर यूट्यूब पर 'राइट नैरेटिव' चैनल चलाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुंजा को ट्विटर पर फॉलो करते हैं। उनके अलावा भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या भी उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं।


एक फरवरी को फायरिंग हुई थी: 1 फरवरी को शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान कपिल गुज्जर नामक युवक ने हवाई फायरिंग की थी। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था। कपिल ने फायरिंग के बाद कहा था कि देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। कपिल नोएडा के पास दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है। कपिल के मोबाइल से मिली तस्वीरों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह 2019 में आप ज्वाइन कर चुका है। हालांकि, आप ने इससे इनकार किया है। केजरी ने कहा- भाजपा के पास दूसरा चुनावी मुद्दा नहीं: शाहीन बाग में प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक, स्वास्थ्य और स्कूल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी प्रदर्शनकारियों से धरना खत्म करने की अपील की है।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि शाहीन बाग के रास्तों को खुलवाने में उनका कोई रोल नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा