शौर्य के साथ किया मुकाबला, मिली विजय


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। शौर्य के साथ बढे चलो, सफलता तुम्हारे कदम चुमेगी.... कुछ ऐसी ही पंक्तियों के साथ बुधवार को 'शौर्यः मानसरोवर मंदिर मार्ग स्थित ऑडिटोरियम में एक कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल की ओर से आयोजित इस संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अक्षय गोयल एवं नन्दकिषोर कम्बोज ने कविताओं के माध्यम से संगोष्ठी में शौर्य एवं वीर गाथाओं के साथ उपस्थित लोगो को संबोधित किया। वक्ताओं ने शौर्य साबित करने वाले देष के योद्धाओं की गाथाएं सुनाई। इस अवसर पर जलने के बाद इलाज लेकर ठीक हुए मरीजो ने भी अपने संघर्ष की कहानी बयां की। उन्होंने बताया कि किस तरह से शौर्य के साथ विपरीत परिस्थितियों उन्होंने संघर्ष किया एवं सफलता प्राप्त की। इस मौके पर अस्पताल के निदेषक डॉ सचिन झंवर एवं डॉ अनुराग शर्मा ने अतिथियों एवं शौर्य गाथा सुनाने वाले मरीजो को सम्मानित किया। सचिन झंवर ने कहा कि तमाम परिस्थितियों में व्यक्ति को डटे रहकर मजबूती से मुकाबला करना चाहिए, इससे सफलता मिलना तय है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा