श्री श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन


जयपुर-फागण के महीने में 23 फरवरी रविवार को सुबह 8:30 एक विशाल श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई जिमसें बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चो व श्याम भगतो ने भाग लिया निशान यात्रा चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर अग्रवाल फार्म से शरू हुई जो मध्यम मार्ग,विजय पथ होते हुए इस्कोन रोड  स्थित वृंदावन धाम श्री श्याम बाबा मंदिर पहुची इस निशान यात्रा में जगह जगह श्याम भगतो ने निशान यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस के उपरान्त शाम 3:15 बजे से चमत्कारेस्वर महादेव मंदिर अग्रवाल फार्म पर फागोत्सव व भजन सांध्य का आयोजन हुआ जिसमें गोपाल सेन एंड पार्टी के गायक कलाकारों में नरेश नरसी,गोपाल सेन,महेश परमार,संगीत राठौड़,बालकिशन गर्ग,पुरुषोत्तम बृजवासी,ओम प्रकाश अरोड़ा द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसमें श्याम भगतो महिलाओ व बच्चो ने श्याम बाबा के भजनों में मस्त मगन होकर नाच गाकर आनन्द लिया
सभी श्याम श्याम पेमियो ने सतीश जी नागौरी की अगुवाई मे आयोजन की सभी तैयारीया की गई इस आयोजन में  विशाल, रवि , डॉ प्रदीप , कपिल, निखिल, धीरज, पुनीत जी, श्याम सुन्दर ,अविनाश, अनील दिनेश, अंकित,महेंद्र, मनन,जयकुमार आदि श्याम प्रेमियों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में सम्पूर्ण सहयोग रहा


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे