सिणधरी | ढंढ गांव में दो दिवसीय रामदेव जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुक्रवार को शिखर कलश और ध्वजदंड के साथ प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हुआ


 

सिणधरी  | ढंढ गांव में दो दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुक्रवार को शिखर कलश और ध्वजदंड आरोहण के साथ संपन्न हुआ। मंदिर के महंत लक्ष्मण दास जी ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन पंडितों तथा यजमानों ने यज्ञवेदी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी। पूर्णाहुति के बाद कलश व ध्वजदंड की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर शिखर मंदिर पर बने गुंबद पर हजारों श्रद्धालुओं की साक्षी में कलश तथा ध्वजादंड स्थापित कर ध्वज पताका फहराई गई।


अंत में पांचो मंदिरो की सामूहिक महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इससे बाद हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई ।  पूर्व गुरुवार रात को एक शाम बाबा के नाम भजन संध्या में राजस्थान के भजन गायक गजेंद्र राव ने बाबा रामदेव जी के भक्ति पर एक के बाद एक भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धोक लगा कर मनोकामना पूर्ति की कामना की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़ी संख्या में संत महात्मा भी पहुंचे चाडों की ढाणी महंत हनुमानदास ,भूंका महंत निर्मलदास, बालोतरा महंत राघवदास, पायला महंत रामभरती, भाटा महंत गोविंदवन जागसा महंत बालकवन,पादरू महंत तुलसीदास, जेतेश्वर धाम के महंत पारसराम सहित बड़ी संख्या में सन्त महात्माओ ने शिरकत की सिणधरी रावल विक्रम सिंह जी सरपंच भीकाराम देवाराम कासनिया,पूर्णदान चारण, सहित बड़ी संख्या में। ग्रामीण वर्षदा लोग मौजूद रहे।मंच संचालन हनुमान रामीणा ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन