सोनिया के करीबी जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर भाजपा में शामिल, कहा... मोदी के कामों ने पार्टी में आने की प्रेरणा दी
एजेंसी
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर भाजपा में शामिल हो गए। अगस्त में भाजपा सरकार ने जब जम्मू-कश्मीर मोदी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था, तब जनार्दन द्विवेदी ने मोदी सरकार की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे राजनीतिक गुरु राम मनोहर लोहिया जी हमेशा से इसके (अनुच्छेद 370 लागू रखने के) खिलाफ थे। समीर ने कहा, "मैं पहली बार किसी राजनीतिक दल का हिस्सा बन रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को देखकर मैंने भाजपा में जाने का फैसला किया।" बेटे के भाजपा में शामिल होने पर जनार्दन ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर वह शामिल हो रहे हैं तो यह उनका अपना फैसला है। """"
Comments