सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI का प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ सम्पन्न।


कोटा दिनांक 15 फरवरी 2020। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI की ओर से राजस्थान का मध्यावधि प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन एक होटल में सम्पन्न हुआ जिसमें पार्टी के प्रदेश लेवल से जिला लेवल के पदाधिकारीगण शामिल हुए ।



प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल मजीद व मोहम्मद शफी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए जिसमे राजस्थान प्रदेश के द्वारा गत डेढ़ साल में हुए काम व संगठनात्मक रूप से हुए कार्य की समीक्षा की गई व आगामी वर्ष में किस तरह पार्टी को संगठनात्मक व राजनीतिक तौर पर मज़बूत करना है इसके लिए सभी के सुझाव व आपस मे चर्चा की गई।
कार्यक्रम के स्वागत भाषण प्रदेश उपाध्यक्ष ज़फर अमीन, शुरुआती उदबोधन राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल मजीद व मोहम्मद शफी, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान, राष्ट्रीय सचिव सीताराम खोईवाल ने संबोधित किया तथा अंत मे शुक्रिया प्रदेश उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह ने व संचालन खालिद मंज़ूर ने किया।
कार्यक्रम की आखिर में ैक्च्प् राजस्थान के त्रैमासिक बुलेटिन का भी विमोचन किया गया जिसमें पार्टी की गत तीन माह की गतिविधियों को दर्शाया गया है।
इसी के साथ प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन के अंत मे निम्न प्रस्ताव पारित किए गए।
1. ST/SC/OBC आरक्षण आंदोलन में पार्टी को समर्थन करना चाहिए।
2 . राज्य में किसान नीति बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने चाहिए।
3. महिला सुरक्षा के लिए सरकार को नीति बनाकर लागू करना चाहिए
4. अल्पसंख्यक कल्याण के लिए सरकार को विशेष नीति की घोषणा की जाएं
5. बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार समयबद्ध नीति की घोषणा करें।
6. स्वस्थ राजस्थान के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को को सुदृढ़ ओर विस्तार करने की सरकार से मांग की।

प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान, राष्ट्रीय सचिव सीताराम खोईवाल, यास्मीन फारूकी, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह, ज़फर अमीन, मेहरुन्निसा खान, प्रदेश महासचिव अशफ़ाक़ हुसैन सहित प्रदेश व जिला के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे