टॉपलेस होकर भूमि पेडनेकर ने कैलेंडर के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट


भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म दुर्गावती को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे लीड रोल निभा रही । खास बात ये है कि इस फिल्म को अक्षय कुमार का भी साथ मिला । इसे अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस प्रेजेंट कर रहा है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग करते हुए भूमि पेडनेकर ने अपने लुक का खुलासा इंस्टाग्राम से किया थाअब इंस्टाग्राम पर भूमि पेडनेकर ने अपनी काफी बोल्ड फोटो शेयर की हैं जिसमें वह टॉपलेस होकर बाथटब में लेटी हुई दिख रही हैं। आपको बता दें कि भूमि


आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर ने यह तस्वीर मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साल 2020 के कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया है।भूमि ने अपने पहले फोटोशूट खूब सुर्खियां बटोरी हैं।


इस तस्वीर में टॉपलेस नजर रही हैं। भूमि पेडनेकर बाथटब बिना कपड़ा के लेटी है और पोज दे रही हैं। भूमि पेडनेकर इस तस्वीर में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। बॉलीवड एक्टेस भमि पेडनेकर ने फिल्म दम लगा के हईशा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाई था, क्योंकि उन्हें हेल्दी महिला का किरदार निभाना था। लेकिन इसके बाद भमि ने ऐसे वजन घटाया कि उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो गया।


आपको बता दें कि डब्ब रतनानी अपने फैशन फोटोग्राफी को लेकर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और इनकी तस्वीरें जब बाहर निकल कर आती हैं, तो सोशल मीडिया जाती हैं। डब्ब हर साल एक कैलेंडर जारी करते हैं और इस कैलेंडर पर आने की हर सेलिब्रिटी की ख्वाहिश होती है।


Comments

Popular posts from this blog

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल