उन्हें स्क्रीन पर देखना उनके परिवार के लिए जरूरी सा हो गया है: राधिका
अभिनेत्री राधिका मदान ने अपने पहले टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसके कुछ समय बाद उन्होंने फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 2019 में फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के अलावा वह अपने दो नए प्रोजेक्ट 'शिद्दत' और होमी अदजानिया की अगली फिल्म के लिए तैयार हैं और इस बात से राधिका संतुष्ट महसूस करती हैं। अपनी सफलता पर परिवार की खुशी देखकर वह अकसर भावुक हो जाती हैं और उनका कहना है कि उन्हें स्क्रीन पर देखना अब उनके परिवार के लिए जरूरी-सा हो गया है। राधिका कहती हैं 'मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा? भाविष्य में आगे मेरे लिए क्या संभावनाएं हैं, लेकिन हममें से किसी ने भी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंच पाऊंगी। मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है कि मुझे टीवी और फिल्मों में अच्छा काम मिल रहा है। वे हर रोज अभिभूत होते हैं और जश्न मनाते हैं और मुझे याद दिलाते रहते हैं कि मुझे हमेशा विनम्र रहना है। वे कभी भी मेरी फिल्म, गाने या ट्रेलर को देखे बिना बिस्तर पर नहीं जा सकते। कभी-कभी वे मेरे बारे में प्रकाशित हुए लेखों को भी पढ़ते हैं।' राधिका ने साझा किया कि वह जीवन में इस तरह की सरल खुशियों से बहुत प्रेरणा लेती हैं। उन्हें अभी भी कई बार विश्वास नहीं होता है कि उन्होंने इंडस्ट्री में छह साल निकाल लिए। कई बार तो वह खुद को भरोसा दिलाने के लिए खुद को पिंच भी कर लिया करती हैं। राधिका जल्द ही अभिनेता इरफान खान के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी। वह बताती हैं कि उन्होंने हाल ही में जब इरफान अभिनीत अपनी आगामी फिल्म के कुछ शॉट्स देखे तो उन्हें बहुत खुशी हुई।
वह उत्साहित होते हुए बताती हैं कि 'अंत में जब मैंने करीना कपूर खान के बाद और इरफान से पहले अपना नाम देखा, तो मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई। मैं भावुक और खुश एक ही समय पर थी। जब होमी ने पूछा कि क्या मुझे ट्रेलर पसंद आया, तो मैंने उनसे कहा कि इसके अंतिम 10 सेकंड ने तो मेरी जिंदगी बना दी। मैं गौरवान्वित महसूस कर रही थी।' राधिका कहती हैं कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें अपने करियर में इतनी जल्दी नामी-गिरामी हास्तियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। वह कहती हैं कि वह इस समय अपने सपने को जी रही हैं और यह बहुत खूबसूरत एहसास है। उनके शब्दों में, 'होमी एक बहुत अच्छे निर्देशक हैं। इरफान सर जब भी एक्टिंग करते हैं, तो वह जादू-सा लगता है। आप बस उन्हें देखिए और सीखते रहिए। और करीना के बारे में मैं क्या कहूं... मैं बचपन से उनकी फिल्में देखती आई हूं और उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।.. यह सच में मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है।'
Comments