वार्षिकोत्सव  बीट्स-2020 शिव शक्ति स्कूल में धूम धाम से मनाया

               


जयपुर ,शिव शक्ति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दधिची  नगर सीकर रोड, जयपुर का वार्षिकोत्सव बीट्स 2020 का रविवार को आयोजन हुआ।


इस विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभिभावकों ने, आए हुए जनप्रतिनिधियों  व मीडिया से आए हुए लोगों व छात्र छात्राओं ने खूब लुत्फ उठाया और  रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख हर तरफ तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए ।



लगभग 250 छात्र-छात्राऐ  कार्यक्रम में प्रतिभागी बने।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  हरिप्रसाद  शर्मा पुलिस महा निरीक्षक रिटायर्ड,  हीरानंद  कटारिया अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, सीताराम अग्रवाल कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर नगर, मेघना शर्मा मिसेज दीवा,ज्योतिषाचार्य,  डॉ सुनीता भारद्वाज, ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय से हेमा दीदी ,अविरल तिवारी ब्रांड एंबेसडर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" बाल टीवी कलाकार, अंजलि भारद्वाज योगा टीचर व काउंसलर, फूल सिंह बराला चेयरमैन गणपति विद्या निकेतन, बालाजी चिल्ड्रंस एकेडमी के निदेशक नरेंद्र डीडल  इन सभी का सम्मान संस्था के फाउंडर  लादूराम चौधरी व संस्था निदेशक ओम प्रकाश चौधरी व संस्था की प्राचार्य बीना  खर्रा, कृष्णा जांगिड़ मुख्य समन्वयक, मगन ,भंवर लाल ,रामेश्वर , लक्ष्मण ने इन सभी का  अभिनंदन किया और इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी हीरालाल  चौधरी,  हरिनाम सिंह,  रामेश्वर चौधरी व नवल शर्मा मौजूद रहे।



विद्यालय के सभी वरिष्ठ अध्यापकों ने कार्यक्रम को गति देने में काफी सहयोग किया। कार्यक्रम में लोक नृत्य, संगीत व बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी ,एस यू पी डब्ल्यू में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राएं ,गार्गी पुरस्कार वाली छात्राएं,  उन अध्यापक अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया जिनका परिक्षा परिणाम  बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से ऊपर  रहा।  प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को और  विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका ओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में स्कूल के विधार्थियो के अभिभावक गण ने बढ़ -चढकर हिस्सा  लिया ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे