वैशाली में मॉडलिंग,एक्टिंग, डांसिंग एवं सिंगिंग एकेडमी मेड्स का शुभारंभ...
मायानगरी मुंबई की तरह अब जयपुर में भी टेलेंट को मिल रही है पहचान: स्वामी श्री बालमुन्दाचार्य जी महाराज
जयपुर / एक दौर था जब अपनी प्रतिभा को निखारने एवं दिखाने के ख्वाहिश मंद टेलेंटेड बच्चें एवं बड़े मायानगरी मुंबई की और रुख किया करते थे किन्तु आज परिदृश्य बदल गया है। आज जयपुर में भी टेलेंट को निखारने एवं अपना दमखम दिखाने के साथ यहा उन्हें इस क्षेत्र में काम भी मिल रहा है जिससे वो अपना कैरियर बखुबी बना रहे हैं।
स्वामी श्री बालमुन्दाचार्य जी महाराज ने उक्त उदगार यहां वैशाली नगर स्थित बी-100 गंगासागर कॉलोनी में विनस फिल्म एवं इंवेंट के न्यू वेंचर मेड्स एकेडमी ऑफ फैशन एण्ड स्टाइल के शुभारंभ समारोह में व्यक्त किये। इस से पहले महाराज श्री बालमुकुन्दाचार्य जी, भाजपा नेता राजकुमार लाम्बा, समाजसेवी अरुण वशिष्ठ प्रमोद चौधरी,पवन टांक ने फीता काटकर एकेडमी का विधिवत उद्घाटन किया। मेड्स एकेडमी के डायरेक्टर जे जे कश्यप ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अभी इस एकेडमी में चार सेगमेंट रखें गये है जिनमें मॉडलिंग, एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग सिखाईं जायेगी। साथ ही इस का दायरा आगे बढ़ाया भी जायेगा। यहां एडमिशन लेने वाले बच्चों एवं बड़ों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं उन्हें उच्च मंच भी उपलब्ध कराया जाएगा। उद्घाटन समारोह में शहर के प्रमुख लोगों के अलावा फैशन जगत से जुड़े लोग एवं मॉडल ने भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Comments