विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया अपना घोषणा पत्र जारी फ्री बिजली, इंदिरा कैंटीन खोलने और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा


एजेंसी


नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने सत्ता में आने पर हर महीने 300 यूनिट फी बिजली देने और किफायती दाम पर खाना उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में 100 इंदिरा कैंटीन खोलने की घोषणा की है। कांग्रेस ने लाड़ली योजना दोबारा लागू करने और छात्राओं को नर्सरी से पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा की बात कही है। इसके अलावा, ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 7500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कही गई है।


पार्टी ने पानी और बिजली सप्लाई में उपभोक्ताओं को कैशबैक योजना लाने की बात कही है। वहीं, हर साल बजट का 25त्र हिस्सा प्रदूषण से निपटने और ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खर्च करने का वादा किया है। वहीं, लोकपाल को लागू करने और दिल्ली को झुग्गी मुक्त बनाने की बात भी कही गई है। पार्टी के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा, शिक्षा, बिजली और पानी आपूर्ति, रोजगार और दलित-आदिवासियों के कल्याण जैसे 20 बिंदु शामिल हैं। महिलाओं के लिए घोषणाएंः


महिलाओं के लिए घोषणाएंः कांग्रेस के घोषणापत्र में जेंडर रिसोर्स सेंटर और 181 हेल्पलाइन फिर से शुरू करने का वादा किया गया। दिल्ली में जेंडर रिसोर्स के लिए 100 सेंटर खोले जाएंगे, जिनमें केवल महिला कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा। साल में एक बार महिलाओं का फी हैल्थ चेकअप कराने और महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए 'आवाज उठाओ' कार्यक्रम शुरू करने की बात भी कही गई।


शिक्षा में रियायतें: पार्टी ने अपने मेनिफेस्टों में लड़कियों के लिए सरकारी कॉलेजों में नर्सरी से लेकर पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा के साथ झुग्गियों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले सभी छात्रों को पढ़ाई पर सब्सिडी देने की बात कही है। आएं और खेलें योजना के तहत 1 रुपए की फीस पर बच्चों को स्कूल का खेल का मैदान उपलब्ध कराने की घोषणा भी इसमें शामिल है। आर्थिक तौर पर पिछड़े छात्रों को रियायती शुल्क पर कोचिंग सुविधा का वादा भी किया गया हैसभी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। उच्च शिक्षा के लिए होमी भाभा रिसर्च फंड बनाया जाएगा, जिसके तहत पांच साल में 1000 BIHA


करोड़ रु. आवंटित किए जाएंगे। युवाओं को लुभाने पर जोरः


युवाओं को लुभाने पर जोरः पार्टी ने आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को सब्सिडी पर शिक्षा देने के साथ ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 7500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही है। इसके साथ ही रिसर्च के लिए अलग फंड बनाने का वादा भी किया है।


सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष, पूर्व मंत्री आनंद शर्मा और अजय माकन पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने और केंद्र से इसे वापस लेने की मांग करने का वादा किया है। साथ ही नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को इसके वर्तमान स्वरूप में लागू न करने की बात भी कही है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे