वुहान से दूसरा बार में 330 लोग लाए गए भारत ने चीन के नागरिकों और वहां से आने वाले विदेशियों का ई वीजा निलंबित किया


नई दिल्ली/बीजिंग (एजेंसी)। चीन के वुहान में फंसे 330 लोगों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान रविवार को दिल्ली पहुंचा। इनमें 323 भारतीय और 7 मालदीव के नागरिक हैं। राज्य में शीतलहर जारी, उधर, भारत ने चीन के नागरिकों और वहां से आने वाले विदेशियों के लिए ई-वीजा भी निलंबित कर दिया है। चीन में शनिवार तक कोरोनावायरस से 304 लोगों की मौत हो चुकी । मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि हमारे नागरिक भी कुछ दिनों के लिए दिल्ली के कैंप में निगरानी में रखे जाएंगे। सभी नागरिकों के लेकर आईटीबीपी और भारतीय सेना के जवान उन्हें निगरानी केंद्र ले गए। दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी सेंटर और मानेसर में शिविर तैयार किया गया है। उधर, केरल में आज कोरोनावायरस का दूसरे मामला सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक, युवक कुछ दिनों पहले चीन से लौटा था। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया । इससे पहले 30 जनवरी को केरल में पहले मामले की पुष्टि हुई थी।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे