यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया कर्तव्यनिष्ठा एवम् ईमानदारी का परिचय


रामनिवास बाग चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात यातायातकर्मी करवा रहे थे यातायात का संचालन


हैड कांस्टेबल जयकुमार पारीक  कानिस्टेबल चंद्रभान व होमगार्ड कमल सिंह को डयूटी के दौरान चौराहे पर पड़ा दिखा एक बेग
 
सतर्कता दिखाते हुए तुरन्त बेग को उठाकर मुख्य सड़क से किया दूर



चेकिंग के दौरान बैग में  30000 रुपये नकद,  सोने चांदी की ज्वेलरी, जिसमें सोने का गले का हार,  कंगन,  झुमके, चेन  एवं पायजेब आदि   3 पासपोर्ट व अन्य प्रकार का घरेलू सामान मिला


यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर पासपोर्ट में मिले नाम पते के आधार पर मालूमात करने हेतु बेग किया पुलिस थाना लाल कोठी को सुपुर्द  


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात ने यातायात कर्मियों की ईमानदारी पर दी शाबाशी


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी