योगीराज 1008 स्वामी पुरसनाराम साहिब का 187वां जन्मोत्सव जवाहर नगर सेक्टर 4 स्थित साईं पार्क में धूमधाम से मनाया गया।


जयपुर। साध पुरसनाराम साहिब सेवा मण्डल के तत्वावधान में सिन्धी समाज के योगीराज 1008 स्वामी पुरसनाराम साहिब का 187वां जन्मोत्सव जवाहर नगर सेक्टर 4 स्थित साईं पार्क में धूमधाम से मनाया गया।



कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गोविन्द चेलानी और मुकेश साध ने मीडिया को बताया कि यह कार्यक्रम विगत 20 वर्षों से हर साल किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उनके समाज के सभी लोगों का बढ़चढ़ कर सहयोग रहता है।उन्होंने बताया कि। कार्यक्रम का शुभारंभ पुरसनारम जी की शोभायात्रा एवं समाज की महिलाओं की कलश यात्रा से किया गया। शोभायात्रा एवं कलश यात्रा विभिन्न इलाकों से होती हुई साईं पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां शाम को सत्संग एवं पुरसनाराम जी का गुणगान करते हुए भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। साथ ही इस मौके पर कई कलाकारों द्वारा मनभावन प्रस्तुति दी गई।  



जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिंधी सूफी गायक विपिन शिवानी ने मीठी बोली में स्वामी पुरसनाराम साहिब मनमोहक स्तुति प्रस्तुत की।



Comments

Popular posts from this blog

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा