“AAP“ की राष्ट्र निर्माण यात्रा श्रीगंगानगर पहुंची, मिला जनता का समर्थन 


सोमवारको सीकर से प्रारम्भहुई यात्रा का लक्षमणगढ़, फतेहपुर, चुरू, सरदारशहर, हनुमानगढ़ में किया आम आदमी का सम्मेलन


राष्ट्र निर्माण के लिए जनता से जुडाव जरूरी, 72 वर्षो में पहला अवसर है जब कोई पार्टी काम की बदोलत जनता के बीच जा रही है – रामपाल जाट 


जयपुर। आम आदमी पार्टी की राजस्थान में रामपाल जाट के नेतृत्व में चल रही राष्ट्रनिर्माण यात्रा आज दूसरे दिन श्रीगंगानगर पहुंची, इस से पहले यह यात्रा सोमवार को सीकर जिले से यात्रा प्रारम्भ होकर लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, सरदारशहर, चुरू, सुजानगढ़, हनुमानगढ़ में गई जहाँपर पार्टी कार्यकर्ताओ और समर्थकों के साथ जन सामान्य ने गर्मजोशी के साथ प्रदेशअध्यक्ष रामपाल जाट का स्वागत अभिनन्दन किया।


यात्रा मीडिया प्रभारी रामेश्वर चौधरी पिंटू ने बतायाकि प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्र निर्माण यात्रा ने सोमवार को सर्वप्रथम लक्षमणगढ़ में चाय के साथ चर्चाकी, लोगो से मुलाकात की, पम्पलेट बांटे, समर्थकों के घरों पर बेनर-पोस्टर लगवाये उसके बाद यात्रा फतेहपुर पहुची, जहाँ पर फतेहपुर से पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी तैयबमहराब खान के नेतृत्वमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ और समर्थकोंने यात्रा का स्वागत किया, उसके बाद चुरू में सभा में उपस्थितआए बड़ी संख्यामें किसानों को संबोधित किया और सभी ने एक स्वरमें उदघोष किया कि "वे जातिधर्म से तोड़ेंगे, हम मूंग, उड़द से जोड़ेंगे"।


हनुमानगढ़ में आम आदमी की सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेशअध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि “आज सरकारऔर जनता के बीच खाई बनतीजा रही है, वर्तमान में चल रही सरकारलगातार जनता की पहुँचसे दूर होती जा रही है, ना जनताके काम हो रहे है और ना ही जनता से जुडाव हो रहा है, प्रदेशलगातार सरकारों की अदला– बदली का दंश झेलनेपर मजबूर हो रहा है। आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनताका सबसे बेहतर और मजबूत विकल्प की ओर देख रही है, क्योकि राष्ट्र निर्माण के लिए जनतासे जुडाव जरुरीहै, यह 72 वर्षो में पहला अवसर जब कोई पार्टी काम की चर्चाकर सत्ता में आई है, जिसका पूरे देश में बदलाव का संदेश है। हनुमानगढ़ में सेम समस्या से किसानों को मुक्ति दिलाने एवं खेती के लिए निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने आदि के लिए सभा में किसानोंने उदघोष किया कि बीती रात हो गई भोर, चलो किसानों राज की ओर। इसी दिशा में प्रदेश में आम आदमीपार्टी राष्ट्र निर्माणअभियान को लेकरजनता के बीच जा रही है, राजस्थानमें “राष्ट्रनिर्माण अभियान" के तहत “राष्ट्रनिर्माण यात्रा" प्रदेशके सभी सातों संभागमें निकाली जा रही है जिसमेप्रदेश के 23 जिलेदो चरणों में पूरेकिये जायेगे. फतेहपुरके बाद यात्रासरदार शहर, चुरू, सुजानगढ़में जनता से संवादकरते हुए, पम्पलेट बांटते हुए और लोगोसे जुड़ने की अपीलकरते हुए हनुमानगढ़पहुंची जहाँ पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल एवं कार्यकारिणी ने आम आदमीसभा का आयोजन बिश्नोई धर्मशाला में शानदारआयोजन करवाया।


मंगलवार को बीकानेर, कल बुधवार को जोधपुर पहुचेगी यात्रा 


प्रदेश संगठन सचिव गिर्राज सिंहखंगारोत ने बतायाकि मंगलवार को यात्रा श्रीगंगानगर से पत्रकारवार्ता कर आरम्भ होगी, उसके बाद यात्रा खाजूवाला, लूनकरणसर होते हुए बीकानेर पहुंचेगी। इस यात्रा के साथ चल रहे दूदू अध्यक्ष नानकराम खटीक, किसाननेता मिश्रीलाल गुर्जरऔर सोशल मीडियासदस्य हीरालाल सिंहसहित अन्य पदाधिकारी शामिल है।


ऐसे चल रही है दिन – चर्या, बनाया प्रतिदिन का कार्यक्रम 


मीडिया कोओडिनेटर अभिषेक जैन बिट्टूने जानकारी दी कि यात्राके लिए प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने पहलेसे ही पूरीरूप रेखा तेयारकर ली थी, उसी आधारपर पार्टी ने अभियानमें चलने वालेसभी कार्यकर्ताओ के लिए प्रतिदिन की दिनचर्याका कार्यक्रम निर्धारित किया हुआ है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 5 बजे जागरण, प्रात : 8 बजे तक स्नान, प्रात: 9 बजे तक कम से कम 5 परिवारोंसे सम्पर्क, प्रात : 10 बजे तक भोजन, प्रात: 10.30 बजे पत्रकार वार्ता, प्रात: 11.30 बजे तक यात्राप्रारम्भ ग्रामों में जनसम्पर्क, सभाएंऔर वार्ता सायं: 7 बजे तक भोजनसायं 7.30 बजे से 9.30 बजे तक सत्संगसभा और रात्रि10 बजे विश्राम आदि की दिनचर्याबनाई गई है। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे