अधिवक्ता हितों के लिए सदैव रहूँगा तत्पर-राठौड़


भीलवाड़ा
कलेक्टरी परिसर स्थित रेवेन्यु बार रूम में जिला अभिभाषक संस्था, अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे अधिवक्ताओ ने अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ को  माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। रणवीर सिंह चूंडावत ने  कलेक्ट्री में कार्यरत अधिवक्ताओ की समस्याओं को अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ के समक्ष रखा। विक्रम सिंह राठौड़ ने अधिवक्ताओ को आश्वस्त किया कि जिला अभिभाषक संस्था की कार्यकारिणी सदैव अधिवक्ताओ हितों के लिए सदैव ततपर रही है और आगे भी अधिवक्ता हितों के लिए सदैव ततपर रहेगी। उन्होंने ये भी बताया कि अधिवक्ताओ के लिए कल्याण कोष में डेथ बेनिफिट 1 लाख रुपये दिए जाते है जिसे बढ़ाकर इसी माह 2,50,000 करने की योजना है। जल्द ही योजना बनाकर रेवेन्यु बार रूम का जिर्णोदार भी किया जाएगा इसके लिए जिला कलेक्टर साहब को सूचना दे दी गई है। उन्होंने ये भी बताया कि हर गुरुवार को अध्यक्ष या सचिव या कार्यकारिणी 1:30 से 2:30  बजे तक कलेक्टरी में कार्यरत अधिवक्ताओ की समस्याओं को सुनेंगे ओर उसका निदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे।



      मीटिंग के अंत के वरिष्ठ अधिवक्ता रणवीर सिंह चूंडावत ने सभी अधिवक्ताओ को इस मीटिंग पधारने के लिए धन्यवाद व साधुवाद ज्ञापित करते हुए आये हुए सभी अधिवक्ताओ को होली की अग्रिम बधाई व शुभकामनाये दी।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रणवीर सिंह राणावत, मांगी लाल सेन, सुरेशचंद्र सुवालका, पीरू सिंह गौड़, रवि गोरानी, मनोहर लाल बुनकर, अनुराग, गायत्री पटवा, विश्वप्रताप सिंह लोढा, भेरू लाल वैष्णव, दूधा राम कुमावत, श्रवण सेन व कई अधिवक्ता साथी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे