अमेरिका : डेमोक्रेट बिडेन की 14 में से 9 राज्यों की प्राइमरी में जीत, भारतवंशी कुलकर्णी टेक्सास की 22वीं डिस्ट्रिक्ट में जीते


एजेंसी


वॉशिंगटन। अमेरिका में डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन ने 14 राज्यों में हुए प्राइमरी चुनाव में भारी बढ़त हासिल की है। उन्होंने वर्जीनिया, नॉर्थ कैरोलिना, अलबामा और टेनेसी समेत 9 राज्यों में जीत हासिल की है। बिडेन के निकटतम प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स केवल 3 सीटों पर जीतने में कामयाब रहे। दो सीटों के नतीजे अभी स्पष्ट नहीं है। उधर, भारतवंशी डेमोक्रेट प्रेस्टन कुलकर्णी ने टैक्सास में 22वीं डिस्ट्रिक्ट में जीत हासिल की है।कुलकर्णी अमेरिकी विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। वे इराक, रूसइजराइल और ताइवान जैसे देशों में सेवा दे चुके हैं। मौजूदा समय में अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में शामिल चार भारतीयों में से एक और सीनेट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। कुलकर्णी 2018 में रिपब्लकिन पार्टी के पीट ओल्सन से 5 वोट से हार गए थे। ओल्सन इस साल रिटायर हो रहे हैंअलबामा और नॉर्थ कैरोलिना में बर्नी सैंडर्स को जीत मिली। इन राज्यों में अफीकन अमेरिकन और सब अर्बन वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है। बर्नी अपने चुनाव प्रचार के दौरान इन्हीं वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगे थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे