बी एम एस ने मनाया दत्तोपंत ठेंगडी का जन्मशती समारोह


जयपुर,


दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी समारोह संस्थापक भारतीय मजदूर संघ   द्वारा पाथेय भवन  में  हुआ|



कार्यक्रम इसमें विशिष्ट अतिथि   स्वारंजन अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्य वक्ता  सतीश कार्तिक चिंतक एवं उत्तर क्षेत्र संगठन भारतीय विचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच एवं मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति  के एस आहलुवालिया न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय एवं रेलवे दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण दिल्ली एवं आयोजन समिति में प्रमुख भारतीय मजदूर संघ और भारतीय किसान संघ स्वदेशी जागरण मंच, सहकार भारती,  अधिवक्ता संघ लघु उद्योग भारती, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,संस्कार भारती, विद्या भारती  इत्यादि सभी की मौजूदगी रही साथ ही भरत शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक दत्तात्रेय बापूराव  दत्तोपंत ठेंगड़ी किताब का विमोचन हुआ साथ ही क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम  ने बताया महापुरुषों का पुण्य स्मरण हमें करना चाहिए विचारों  को आत्मसात करना चाहिए । दत्तोपंत ठेंगड़ी ने  शोषित लोगों को ऊपर उठाने के लिए संघर्ष किया तथा देश की तरक्की के लिए सकारात्मक सोच रखें


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा