बेटे की शादी से पहले आया कार्डियक अरेस्ट, सीपीआर देकर बचाई जान


कार्यालय संवाददाता ।


जयपुर। अगर समय पर सीपीआर दी जाए तो गंभीर हार्ट अटैक से आए कार्डियक अरेस्ट के मरीज को भी बचाया जा सकता है। ऐसा ही उदाहरण शहर के एक अस्पताल में देखने को मिला जहां कार्डियक अरेस्ट के मरीज के आते ही डॉक्टर ने उसे कृत्रिम सांस (सीपीआर) देना शुरू कर दिया और आखिर में बचा ही लिया। घर में बेटे की शादी से एक ही दिन पहले कार्डियक अरेस्ट होने से सीपीआर देने से न केवल मरीज को बचा लिया गया बल्कि शादी की खुशियां भी बचा ली।


मरीज को आया था गंभीर सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हार्ट अटैकः


शैल्बी हॉस्पिटल के अमित गुप्ता ने बताया कि 60 वर्षीय जगदीश शर्मा (परिवर्तित नाम) के घर में छोटे बेटे की शादी थी और शादी से एक ही दिन पहले उन्हें गंभीर हार्ट अटैक आया। घरवाले उन्हें जल्दी ही पास के अस्पताल में लेकर गए जहां से उन्हें शैल्बी हॉस्पिटल रैफर किया गया। यहां जांच में सामने आया कि उनका ब्लड प्रेशर और धडकन बिल्कुल नहीं थी। उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। कार्डियक अटैक में किन्हीं कारणों से हृदय उचित तरीके से काम करना बंद कर देता है और अचानक से रुक जाता है। ऐसे में उन्हें लगातार सीपीआर दिया गया और कार्डियक शॉक भी दिया गया जिससे उनकी धडकन वापस आ गई। डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि कई बार कार्डियक अरेस्ट मरीज को मृत प्रायः मान लिया जाता है जबकि उन्हें लागातार सीपीआर दिया जाए तो मरीज जान बचाई जा सकती है।


100 प्रतिशत ब्लॉक थी आर्टरी: धङकन वापस आने के बाद उन्हें तुरंत वेंटीलेटर पर लाया गया और एंजियोग्राफी की गई। उनका हृदय सिर्फ 30 प्रतिशत काम कर रहा था। जांच में सामने आया कि आर्टरी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज था जिसे एंजियोग्राफी द्वारा खोला गया। 10 दिन तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद उन्हें सामान्य वॉर्ड में लाया गया और दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गयाघर स्वस्थ लौटने के बाद सीताराम अपने नवविवाहित बेटे और बहु को आशीर्वाद दे सके। डॉ. अमित ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के लक्षण दिखने पर मरीज को तुरंत सीपीआर दिया जाना चाहिए जिससे मरीज में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो और उसे बचाया जा सके। मरीज को बचाने में डॉ. सुरेश भार्गव, डॉ. पंकज गुलाटी, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. गौरव, डॉ. निखिल, डॉ. कपिल और डॉ. रवींद्र ने अपना सहयोग दिया। डॉ. गुप्ता ने पहले भी सीपीआर द्वारा पड़ोस के ही मरीज को कार्डियक अरेस्ट से बचाया है।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे