बुजुर्गों के आशीर्वाद से खिलता जीवन की कली का फूल - संजीव खनिजो


जयपुर के चिल्ड्रन एजुकेयर सोसाइटी सारथी ग्रुप और अंबे परमार्थ  सेवा समिति के तत्वावधान में वर्द्धजनो के लिए  कृष्णाधाम  वृद्धाश्रम में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें राधे भजन मंडली के द्वारा फाल्गुन के भजन व गीत  प्रस्तुत किये। जिन्हें सुनकर श्रोता झूमने को मजबूर हो गये। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संजीव खनिजो ने बताया कि बुजुर्ग लोग हमारे घर की एक कर्मठ नींव होती है। जिससे हमें हौसला व जिंदगी जीने का तजुर्बा व अनुभव मिलता है। बुजुर्गों से परिवार के सभी सदस्यों संस्कार प्राप्त होते है। इसलिए हमें बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। सारथी ग्रुप व संस्था ने वृध्दाश्रम में बुजुर्गों के साथ फूलों से होली खेलकर फागोत्सव मनाकर एक-दुसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आश्रम के सभी बुजुर्ग लोगों में  काफी खुशी व उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के इस अवसर पर सारथी ग्रुप के संजीव खानिजो, विनोद नरूला, निशा जैन, रश्मि पहाड़िया, एकता दोषी, सुशीला मामोड़िया, सीमा लोढा, दीपक धमेचानी, अशोक थावानी, राजीव संगर, महेश कुमार किशनानी, दिलीप इसरानी, रमा बत्रा, किरण, स्वाती जैसोतानी, पुष्पा मेहता, उषा मीरचंदानी, सिधिका लालवानी, उषा चुग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा