चिकित्सा विभाग की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है सायला वासियों को

चिकित्सा विभाग की सायला पर कुंडली , सांचोर , चितलवाना में बहार

 

—सांचोर ओर चितलवाना उप स्वास्थ्य केन्द्रो में एक से दो एएनएम, सायला क्षैत्र में अधिकाश सब सेन्टर पर लगे ताले

गेबाराम चौहान, सायला।

एक ओर सरकार गांव में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का दावा कर रही है, वहीं हकीकत में गांवों में चिकित्सा के नाम मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। चिकित्सा जैसी बुनियादी सेवाएं भी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो पा रही है। सायला पंचायत समिति क्षैत्र में अधिकाश उप स्वास्थ्य केन्द्रो पर ताला लटक रहा है। मेंगलवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों के हालात सबसे ज्यादा खराब है। मेंगलवा में एएनएम का पद रिक्त है तो भवन भी जर्जर अवस्था में है। मरीजो को इलाज के लिए सायला या भीनमाल जाना पड रहा है। वही उधर तालियाना में लगी एएनएम भी तालियाना में महीने में कुछ ही दिनों में आती है। इसको लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो रही है।

 

सांचोर ओर चितलवाना में तीन से चार एएनएम, सायला में लगे ताले

चिकित्सा विभाग की ओर से पुरे जिले में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का दावा खोखला साबित हो रहा है।जिले के सायला ओर जालोर ब्लॉक में अधिकाश उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लटक रहा है।सांचोर ओर चितलवाना ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्रो में दो से तीन एएनएम कार्यरत है जबकि सायला ब्लॉक में अधिकाश उप स्वास्थ्य केन्द्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है। ऐसे में सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे है।

 

ग्रामीणो ने कई बार करवाया अवगत

मेंगलवा ग्राम पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में कई महिनो से ताला लटकने से मरीजो को परेशानी का सामना करना पड रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणो ने कई बार जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सा अधिकारी को लिखित में अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो सका।वही सायला उपखण्ड अधिकारी गौमती शर्मा ओर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मी को लगाने की मांग की थी मगर आज दिन तक लोगो को निराशा ही हाथ लगी है।

 

दो एएनएम दुसरे ब्लॉक में प्रतिनियुक्ति पर

सायला पंचायत समिति क्षैत्र में कई उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम का पद रिक्त होने के बावजूद भी जिला स्वास्थ्य एंव चिकित्सा अधिकारी ने दो एएनएम की दुसरे ब्लॉक में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है। अगर इन दो एएनएम को बंद पडे स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया जाता तो मरीजो को समय पर इलाज मिलता।उप स्वास्थ्य केन्द्र पोषाणा से एएनएम को रानीवाडा ब्लॉक में लगाया गया है वही कोमता उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम को जसवंतपुरा ब्लॉक मेें लगाया गया है। 

 

अधिकाश पद रिक्त, मरीज परेशान

 

सायला पंचायत समिति के कई ग्राम पंचायतो में उप स्वास्थ्य केंद्रो में एएनएम का पद रिक्त होने के कारण मरीजो को परेशानी का सामना करना पड रहा है।सायला ब्लॉक में 79 एएनएम के पद स्वीकृत है तथा 30 स्थाई तो 18 अस्थाई लगी हुई है।3 एएनएम अवकाश पर चल चल रही है।

 

इनका कहना

सायला ब्लॉक में अधिकाश उप स्वास्थ्य केन्द्रो में एएनएम के पद रिक्त है।जिसको लेकर मैने विभाग को अवगत करा दिया है।सायला ब्लॉक में कोई एएनएम प्रतिनियुक्ति पर नही है सायला से दो एएनएम की प्रतिनियुक्ति जिला मुख्यालय से जसंवतपुरा ओर रानीवाडा में की हुई है।

डॉ रघुनदंन विश्नोई,बीसीएमओ सायला

 

सांचोर ओर चितलवाना ब्लॉक में उप स्वास्थ्य केन्द्रो पर एक से दो एएनएम कार्यरत है मैने विधान सभा में भी मामला उठाया था जिस पर जिले में सभी जगह बराबर एएनएम को लगाने की बात कही है अगर समस्या का समाधान नही होता है तो में मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाही करवाता हूॅ।

जोगेश्वर गर्ग,विधायक जालोर

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे