दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत ने की वार्षिक मेला महोत्सव में जल सेवा


    फुलेरा : फुलेरा कस्बे के निकट स्थित ग्राम नरैना में स्थित दादू दयाल जी महाराज के वार्षिक मेला महोत्सव में फुलेरा दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के तत्वावधान  में जल सेवा का आयोजन किया गया। दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के प्रवक्ता नीरज सैन ने बताया कि श्री दादू दयाल जी के वार्षिक मेला महोत्सव में जल सेवा के साथ वॉलिंटियर, स्काउट यूनिट सहित लगभग 50 सदस्यों के साथ मेले की सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी श्रद्धा पूर्वक से निभाई गई। दैनिक रैल यात्री संघ एकीकृत फुलेरा की सेवाओं को देखकर नरेना थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने संघ के सदस्यों एवं स्काउट यूनिट कार्यों की भरी-पूरी  तारीफ कर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अन्त में संघ सदस्य एवं स्काउट यूनिट को दादूपीठाचार्य संत गोपालदास महाराज ने अपना अमूल्य आशीर्वाद प्रदान कर सम्मान स्वरूप श्री दादू दयाल जी महाराज के पवित्र नाम से युक्त शोल उड़ाकर सभी सदस्यों का सम्मान किया गया। श्री दादू दयाल जी महाराज के सेवक एवं पार्षद डॉ. पुखराज स्वामी एवं आशीष शर्मा के द्वारा भी इस वर्ष संघ एवं स्काउट द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की गई। दादू दयाल जी महाराज मेला महोत्सव में जल सेवा के दौरान संघ के अध्यक्ष अशोक वासदेव, डॉ.पुखराज स्वामी, विजय दाधीच, शक्ति सिंह, विशाल शर्मा, मनोज नागर, दीनदयाल दाधीच, मुरली मनोहर, मुकुट सोनी, सत्यनारायण शर्मा, भरत मेवाड़ा, नीरज सैन, महेंद्र सैनी, मेघराज कुमावत, दिनेश कुमावत, कमलेश स्वामी एवं स्काउट यूनिट से विजयकुमार छानवाल, मोहित सिंह गहलोत, दशरथ सैन, प्रियांशु सैन, प्रियांशु सैनी, चेतन सैनी, तुषार कुमावत, अभय सैनी, अमन दायमा, तरुण जांगिड़, निखिल जोशी, लवीना जांगिड़, सलोनी कुमावत, भव्य जांगिड़ ने अपना योगदान दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा