देश में कोरोनावायरस के 28 मामले विदेशों से आने वाली सभी उड़ानों और यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले दो दिन में बढकर 25 हो गई है। सोमवार को 2 और मंगलवार को 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। बुधवार को इटली से लौटे 15 और लोगों में संक्रमण की पष्टि हो गई। इससे पहले 3 मरीज फरवरी में सामने आए थे। इस तरह देश में पिछले एक महीने में कोरोनावायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सरकार 19 नई लैबोरेटरी शुरू करने जा रही है। ईरान में फंसे जो भारतीय देश लौटना चाहते हैं, उनकी जांच के बाद सरकार वहीं लैब बनाएगी। इसके लिए चार वैज्ञानिक तेहरान भेजे जा रहे हैं। सरकार ने अब सभी देशों से आने वाली उड़ानों और उनमें सवार यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे