डॉक्टर व नर्सिंग कर्मियों ने भी जनता के उत्साह का स्वागत किया

*कोरोना से बचाने वाले लोगों का ताली व थाली बजाकर किया धन्यवाद*
    *डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मियों ने भी जनता के इस उत्साह से प्रेरित होकर जनता के सहयोग के लिये  थाली आदि बजाकर जनता का किया अभिवादन*


राजेन्द्र प्रजापति (फुलेरा) :- प्रधानमंत्री ने देश की जनता से जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे ताली व थाली बजाकर कोरोना वायरस को खत्म करने में लगे हुए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान करने की अपील की थी। जिसका जबरदस्त उत्साह के साथ फुलेरावासियों ने कोरोना के खात्मे में लगे कर्मचारियों के सम्मान में तालियां, थाली व शंखनाद बजाकर बजाकर उनका धन्यवाद किया। वही समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मियों ने भी जनता के इस उत्साह से प्रेरित होकर जनता के सहयोग के लिये उन्होंने भी थाली आदि बजाकर अभिवादन किया । कस्बे की जनता का कहना है कि देश के डॉक्टर, मेडिकल टीम, पुलिस, प्रशासन, मीडियाकर्मी, अनके विभाग जो इस महामारी में हमें बचाने के लिए हमारे साथ खड़े है हम उन सभी के आभारी हैं। इसके साथ ही कस्बे की जनता ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन बखूबी किया ।
         इनका कहना है :-
        *चारों ओर से आने वाली तालीया, थालियों, शंखनाद, पटाखों आदि की गर्जना सुनकर  हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों के मन में self-respect की भावना आने की वजह से हम सभी इस कार्यक्रम में शामिल हो गए। जनता जनार्दन के द्वारा व्यक्त किए गए इस हार्दिक आभार के लिए बहुत-बहुत साधुवाद।* 
   
      *डॉ महेश कड़ेल*
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी
     सा स्वा केन्द्र, फुलेरा


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे