हजरत सैय्यद लौटन शाह बाबा का सालाना उर्स सम्पन्न
फुलेरा : कस्बे के श्रीराम नगर स्थिति अजमेरी फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे पर स्थित हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत सैयद लौटन शाह बाबा का उर्स गुरुवार को हजरत लौटन शाह बाबा कमेटी के तत्वावधान संपन्न हुआ। कमेटी के सदर अब्दुल लतीफ कुरैशी ने बताया कि प्रातः 7 बजे मजारे शरीफ कुरानख्वानी प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक व सायं 5 बजे से 7 बजे तक कमेटी द्वारा उर्स में आये जायरीनों के लिए लंगर (प्रसादी) आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोपहर 2:15 बजे चादर शरीफ का जुलूस बैंड-बाजों के साथ मदरसा नूरे अहमदिया बाजार से रवाना होकर मुख्य बाजार के मार्गों से होते हुए, सायं 4 बजे मदरसा तालीमुल इस्लाम ढाणी कारीगरान होते हुए, मजारे आकदस पर पहुंचा। जहां मजारे पर फूल-इत्र चादर के साथ पेश की गई। वहीं शाम को मेला (उर्स) सम्पन्न हुआ। मेले के दौरान रात्रि में हामिद साबरी एण्ड पार्टी व नौशाद शोला एण्ड पार्टी के द्वारा कव्वाली की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के इस अवसर पर संयोजक रजा मोहम्मद मंसूरी, नायब सदर शोएब गौड, सचिव मोहम्मद हुसैन मनिहार, सह सचिव सद्दाम हुसैन अब्बासी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इरफान छीपा, सह कोषाध्यक्ष रहीम मोहम्मद अब्बासी, संरक्षक अब्दुल शकूर अब्बासी, सह संरक्षक अजीज पानडिया, विधि सलाहकार नरेंद्र मोहन साहू, खादिम अब्दुल शरीफ शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments