जे जे एस ने दी 51 लाख की सहायता
*कोरोना वायरस संकट मे( जेजेएस ) ने दी 51लाख की सहायता
* मुख्यमन्त्री सहायता कोष मे 21लाख
* जरुरतमंद लोगो की 30 लाख से मदद
राष्ट्रव्यापी सुरसा के जैसे मुह फैलाती महामारी कोरोना वायरस जयपुर और प्रदेश मे ज्यादा पैर न फैलाए इसके लिये जहा राज्य सरकार विशवव्यापी कदम उठा रही है वही इस संकट की घड़ी मे जेम्स और आभूषण क्षेत्र से ज्वैलर एसोसिएशन जयपुर ने अपने योगदान की आवश्कता को समझते हुए कई तरह के योगदान के साथ रूपये 51लाख भी देने का निर्णय लिया है ।
ज्वैलर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय काला और मानद सचिव डी. पी. खण्डेलवाल ने बताया की केन्द्रसरकार द्वारा 14 अप्रैल के राष्ट्रव्यापी लोकडाऊन घोषणा पुर्व ही राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री ने 31मार्च तक जयपुर सहित पुर्ण राजस्थान को पहले ही लोकडाऊन की घोषणा कर दी थी इसी को देखते जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के जेम्स और ज्वैलरी व्यवसाय से जुड़े व्यसायियो ने भी अपने प्रतिष्ठानो को बन्द रख इसका पुर्ण समर्थन किया ।
इस महामारी के प्रकोप के चलते ज्वैलर एसोसिएशन ने कुल 51लाख रूपये की मदद का निर्णय लिया इसमे से 21लाख रूपये का चेक मुख्यमन्त्री सहयता कोष मे दिया जायेगा शेष बाकी बचे 31लाख रूपये का करीब 15 दिनो के लिये समाज के जरूरतमंद
परिवारो को खाधसामग्री मे आटा , दाल, चावल,चीनी,नमक,मिर्च,हल्दी,धनिया,बेसन,तैल,इत्यादि सिधे तौर पर वितरित की जायेगी
उन्होने आगे बताया की ज्वैलर एसोसिएशन द्वारा जयपुर के जनता कॉलोनी मे संचालित जनपयोगी भवन को भी इस महामारी से निपटने के लिये प्रदान करने की पेशकश की है इस भवन मे 80 से ज्यादा वातानुकूलित कमरे बने हुए है जिसका सदुपयोग कुछ समय के लिये सरकार एक छोटे हॉस्पिटल के रुप मे कर सकती है।
इस बीच केन्द्रीयवित्त मन्त्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज की गई घोषणाओं का स्वागत किया तथा आशा की है कि इससे काफ़ी स्तर पर रोजाना कमाई करने वाले परिवारों को बहुत सहायता मिलेगी।
Comments