झोटवाड़ा थानाधिकारी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी संस्थाओं का सेवा कार्य निरंतर जारी
झोटवाड़ा थानाधिकारी के मार्गदर्शन में स्वयं सेवी संस्थाओं की टीम का सेवा कार्य निरन्तर जारी जयपुर 30 मार्च, गुलाबी नगरी की स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा निरंतर जरूरत मंदो के लिए सेवा कार्य जारी है इसी कड़ी में सोमवार चैत्र, शुक्ल षष्ठी को सनातन सेवा समिति, खातीपुरा, जयपुर, रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ, व गुलाब देवी कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट व स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से गणेश सिंह नाथावत, वाई पी सिंह शक्तावत,राम कुमावत, धमेंद्र सिंह, कामिनी माथुर, निखिल माथुर, हेमेंद्र सिंह , हिम्मत सिंह, भीम सिंह ,दीपेंद्र सिंह व अन्य साथियों की मदद से हेमेंद्र जी के घर में सब्जी पूरी बना कर लगभग तीन सौ लोगों को वितरण किया, अल्पंना कॉलोनी झोटवाड़ा, खिरनी फाटक फ्लाईओवर व कनकपुरा कंटेनर डिपो के पास सेनेटाइजर, ग्लव्स व फेस मास्क पहनकर वितरित किए। इसके अलावा टीम ने सिरसी,बिंदायका, पृथ्वी राज नगर में भी जरूरत मंद लोगो को सुखा राशन दिया।संस्थाओं की टेक्निकल टीम ने जशवंत नगर, चांद बिहारी नगर, महाराणा प्रताप नगर, के -5 सी स्कीम, महंत कॉलोनी, रंजीत नगर, ए के गोपालन नगर के घरों व गलियों को सेनेटाइज किया। झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में ये टीम पूरी तन्मयता से सेवा कार्य मे जुटी है।टीम की सदस्य कामिनी माथुर ने बताया कि हमें जरूरत मंदो की सेवा करने से मानसिक शांति मिलती है तथा आत्म विश्वास भी मजबूत होता है।उन्होंने कहा कि झोटवाड़ा थानाधिकारी के साथ साथ उनका स्टाफ भी हमें पूरी तरह से मदद कर रहा है।
Comments