जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा अवैध रूप से अफीम की पैदावार करने वालों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्यवाही


अवैध रुप से अफीम (PAPAVER SOMNIFERUM) की बडे पैमाने पर पैदावार की जा रही खेती का भण्डफोड


कई हजार अवैध रुप से लगाये गये अफीम (PAPAVER SOMNIFERUM) के पौधे बरामद 


02 आरोपी गिरफ्तार 



जिला जयपुर ग्रामीण की अवैध रुप से पैदावार की जा रही अफीम की खेती पर लगातार बड़ी कार्यवाही VER SOMNIFE जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्री शंकर दत्त शर्मा (I.P.S.) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर ग्रामीण में अवैध रुप से नशीलें एवं मादक पदार्थो के उत्पादन व तस्करी को रोकने के लिये जिला जयपुर ग्रामीण में प्राथमिकता में रखते हुये अवैध रुप से मादक पदार्थ व नशीले पदार्थो के उत्पादन एवं तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिसके तहत अति० पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री ज्ञानचन्द यादव एवं वृताधिकारी जमवारामगढ श्री चन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध रुप से नशीले एवं मादक पदार्थो के उत्पादन व तस्करी को रोकने के निर्देश प्रदान किये गये थे। इसी क्रम में थानाधिकारी ऑधी से सूचना प्राप्त होने पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त आसूचना को गम्भीरता से लेते हुये श्री ताराचन्द थानाधिकारी थाना आँधी एवं श्री रामस्वरुप थानाधिकारी थाना मनोहरपुर से आसूचना का भौतिक सत्यापन करवाया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे