खाटूधाम के लिए विशाल पदयात्रा रवाना


    फुलेरा : कस्बे में दो अलग-अलग स्थानों से श्याम प्रेमियों के द्वारा पद यात्राएं गाजे-बाजे के साथ खाटू धाम के लिए रवाना की गई। जिसके अंतर्गत श्रीराम नगर स्थित बालाजी की बगीची चौक से श्री श्याम पदयात्री जनसेवा  समिति के तत्वाधान मे बाबा श्याम की पदयात्रा खाटूधाम के लिए रवाना हुई। पदयात्रा में मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी डाॅ. अविनाश दाधिच के द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बाबा श्याम की 16 वीं विशाल भव्य पद यात्रा को रवाना किया गया। इससे पूर्व बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर 501 दीपको की महाआरती की गई। तथा निशानों को तिलक किया गया। डॉ. अविनाश ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से धर्म का प्रचार होने से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है आने वाली नवपीढ़ी में भी धर्म के प्रति जागरूकता आती है। श्याम प्रेमियों की पदयात्रा में रथ में बाबा श्याम की अनुपम झांकी सजाई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश पारीक, प्रभु दयाल मारोठिया, मदन लाल, जी एल कुमावत (टेलर), दौलत राम कुमावत, शिव प्रजापत, मोहन लाल सैनी, मनीष सोनी, शंकर लाल गुर्जर, सोहनलाल, सुरेश वर्मा, हेमराज, रामबाबू, देवीलाल सहित कई धर्म प्रेमियों के द्वारा श्याम जी की महाआरती की गई। इसी प्रकार कस्बे की न्यू कॉलोनी स्थित श्रीसिद्ध गणेश मंदिर से श्री श्याम सेवा मित्र मंडल के तत्वाधान में प्रातः 8:30 बजे श्याम बाबा की प्रथम पदयात्रा खाटू धाम के लिए रवाना हुई। पदयात्रा की रवानगी से पूर्व पंडित शिव नारायण शर्मा के द्वारा निशानों का पूजन कर तिलक करके बाबा श्याम व गणेश जी की पूजा अर्चना करवाई गई। वहीं बाबा श्याम की ज्योत जलाकर आरती की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा विशिष्ट अतिथि जगदीश सिंह राठौड़ थे। पदयात्रा के मौके पर समिति के पदाधिकारी त्रिलोक चंद सोनी, चेतन सैनी, मोहनलाल, कुंज बिहारी शर्मा, पितांबर गुरु, अजय तारवान, नंदा राम चौधरी, कृष्ण गोपाल, कानाराम, लक्ष्मीनारायण, विनोद भारद्वाज, संजय कुमावत, अमर सिंह, दीपक सोनी, शुभम, ललित सोनी, तेजकरण सैनी, भंवर सैनी, रामगोपाल सहित सैंकड़ों श्याम प्रेमी उपस्थित थे। वहीं पर पदयात्रा के नगर भ्रमण के दौरान श्याम प्रेमियों के द्वारा पद यात्रियों को जगह-जगह पर जलपान व  फल वितरण करके धर्म लाभ कमाया गया। पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा ने पदयात्रीयों के तिलक लगाकर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे