कोरोना को मिटाना है, देश को बचाना है

 



  • कोरोना को मिटाना है देश को बचाना है दी राज लक्ष्मी महिला बैंक सी.ई.ओ. इकबाल खान           

  •  

  •  


  •  कोरोना से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत, 


 जयपुर । जयपुर स्थित दी राज लक्ष्मी महिला अर्बन बैंक में कोरोना वायरस से बचाव पर हुई प्रयोगशाला कार्यक्रम के तहत बैंक के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को दिये मास्क समेत विभिन्न सुरक्षा उपकरण इस अवसर पर अपने वीचार रखतें हुए बैंक के सीईओ मो.इकबाल खान ने बताया नोबल कोरोना वायरस covid 19से बचाब में बैंक के कर्मचारियों व बैंक में आने वाले ग्राहकों के लिए आवश्यक प्रबंध मास्क व सेनेटाइजर साबुन हैंड रब इत्यादि का प्रयोग तथा इसके लिए उपर्युक्त उपायों का समावेश किये जाने पर विशेष जोर दिया इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस इस वक्त विश्व में महामारी के रूप में फैल रहा है और अब वक्त आ गया है कि हमें एक सजग प्रहरी के रूप में काम करना होगा। इस कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सावधानी और विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
 साथियों हमें केंद्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए जिम्मेदार नागरिक की भूमिका भी निभानी होगी. अगले कुछ सप्ताह हमारे सामने विशेष संकट  के रूप में चुनौती है ऐसे वक्त पर हमें खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपने परिवार समाज व देश के प्रति भी दायित्व निभाना होगा सैनिटाइजेशन साफ सफाई पर खास फोकस करना है और  भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचना है । अपने जानकार और आस-पड़ोस में लोगों को जागरूक करें अगर किसी के खांसी जुखामबुखार हो या तबीयत खराब हो रही है तो तत्काल चिकित्सालय में दिखाएं l
हम अपने दृढ़  संकल्प और अटल इरादों के साथ इस महामारी से जंग जीतेंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा