लापरवाही यूनिवर्सिटी की, खामियाजा परीक्षार्थियों को

*लापरवाही यूनिवर्सिटी की और खामियाजा परीक्षार्थियों को*


जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी की पार्ट थर्ड के Advanced Accountancy सब्जेक्ट की परीक्षा बुधवार 18 मार्च को आयोजित हुई। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र संख्या पांच में प्रिंटिंग मिस्टेक होने की वजह से इंग्लिश लेंग्वेज के प्रश्न में 2800 रुपए लिखा हुआ है जबकि हिंदी भाषा के उसी प्रश्न में 28000 रुपए लिखा हुआ है। इस समस्या का खामियाजा इस विषय का एग्जाम देने वाले सभी परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा है। जयपुर के जगतपुरा निवासी बी कॉम पार्ट थर्ड के स्टूडेंट मनु सारडा ने बताया कि उसका एग्जाम सेंटर कॉमर्स कॉलेज में आया था और परीक्षा सम्पन्न होने के बाद बाहर आने पर जब सभी परीक्षार्थियों ने आपस में एक दूसरे से परीक्षा को लेकर बात चली तब जाकर उनको इस समस्या का मालूम हुआ। साथ ही सभी परीक्षार्थियों में ये असमंजस व्याप्त हो गया है कि दोनों ही प्रश्नों में से आखिरकार सही प्रश्न कौनसा है ? इस वजह से अंग्रेजी माध्यम से एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों ने दिए हुए प्रश्न में 2800 रुपए प्रिंट होने के अनुसार अपने उत्तर लिखे जबकि हिन्दी माध्यम से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने 28000 रुपए प्रिंट होने के अनुसार अपने जवाब दिए। अब सभी परीक्षार्थियों में इन दोनों ही प्रश्नों को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है कि कौनसा प्रश्न सही है और कौनसा गलत है।साथ ही ये सवाल भी उठता है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही से परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी के लिए जिम्मेदार किसको ठहराया जाए।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे