मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया रक्तदान की जागरूकता के लिए स्टीकर का विमोचन


शशि खण्डेलवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर 8 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्तदान की जागरूकता के लिए किया स्टीकर का विमोचन श्रीमती शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शशि खण्डेलवाल की 20वीं पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 08.03.2020 को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक श्री महावीर दिगम्बर जैन सी0 हायर सैकण्डरी स्कूल, महावीर मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर में किया जायेगा।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर रक्तदान की जागरूकता के लिए ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए स्टीकर का विमोचन किया । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “रक्तदान की जागरूकता के लिए ट्रस्ट द्वारा पिछले 20 वर्षो से जो शिविर आयोजित किए जा रहे है एवं लोगो में जो रक्तदान के प्रति भ्रांतिया फैली हुई है उसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है । इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी शरद खण्डेलवाल एवं पूर्व महापौर व ट्रस्ट की ट्रस्टी ज्योति खण्डेलवाल सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे । श्रीमती शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जारी किये गये स्टीकर सपरिवार रक्तदान करने की अपील की गई है । पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि जिस तरह धार्मिक अनुष्ठानो में परिवार के सभी सदस्य एक साथ मौजूद हो कर अनुष्ठान करते है उसी तरह रक्तदान भी सपरिवार किया जाये । स्टीकर में स्लोगन के माध्यम से रक्तदान करने के लिए अपील की गई “रक्तदान से रोक लो, मरणासन्न की मौत - घर घर जलती रहे, सबकी जीवन ज्योत"।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे