नारी शक्ति की हर क्षेत्र में भागीदारी जरूरी–गर्ग, अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के शुभारम्भ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित


जयपुर। तकनीकी शिक्षा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि नारी शक्ति की पहुंच प्रत्येक क्षेत्र में होनी चाहिए ताकि समाज में उनकी भागीदारी बढ़ सके। गर्ग ने सोमवार को कृषि प्रबन्ध संस्थान दुर्गापुरा में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से शहर में दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध केंद्र के सभागार में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के शुभारम्भ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चियां पढें, आगे बढें और उच्चतम तकनीक तक उनकी पहुंच हो, राज्य सरकार का यही उद्देश्य है। जनसम्पर्क राज्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 1 हजार करोड़ रुपए की राशि से इंदिरा महिला शक्ति निधि का गठन किया जाना इस बात का परिचालक है कि महिलाओं के सर्वांगीण विकास को सरकार सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानती है। शिक्षा के साथ जुड़ाव के लिए एवं डिजिटल साक्षरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए यह महत्वपूर्ण है। कौशल विकास और आसान तरीके से ऋण उपलब्ध होना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में वह शक्ति है, जो न केवल घूंघट मुक्त राजस्थान अपितु नशा मुक्त राजस्थान बनाने में सक्षम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजस्थान की महिलाएं घूंघट मुक्त हों और स्वच्छन्दता के साथ ही निर्बाध रूप से जीवन यापन करें। राज्य सरकार का संकल्प है कि सभी मिलकर सशक्त राजस्थान की अलग से पहचान स्थापित करें। आत्मा से आवाज दें ‘आई एम शक्ति’ ( इंदिरा महिला शक्ति) अपनी बहनों व बेटियों के लिये सुरक्षित राजस्थान बनाएं। यह सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर किशोरी योजना कार्ड (SAG), एवं साथिन पुन्श्चर्या प्रशिक्षण मॉड्यूल एवं किट का विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनुभव आदान-प्रदान, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आदि प्रमुख गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम में शासन सचिव महिला एवं बाल विकास के.के. पाठक, निदेशक महिला अधिकारिता पी.सी. पवन, निदेशक, राज्य स्तरीय ब्राण्ड एम्बेसेडर्स डॉ. अनुपमा सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में समेकित बाल विकास सेवाएें की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह ने सभी आभार जताया।



इन महिलाओं को मिला सम्मान,–
कार्यक्रम में डॉ. अनुपमा सोनी को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। डॉ. अनुपमा सोनी पूर्व मिसेज इण्यिा व मिसेज एशिया इन्टरनेशनल विजेता रह चुकी हैं। समारोह में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए रूमा देवी को राज्य स्तरीय महिला शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रूमा देवी को राष्ट्रपति द्वारा दस्तकारी के क्षेत्र में नारी शक्ती पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही बालिका शिक्षा, संरक्षण एवं उनके सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं और शिक्षा, खेल, लैंगिक समानता इत्यादि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली बालिकाओं को गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान पुरस्कार प्रदान किए गए। टोंक जिले की ग्राम पंचायत हनोतिया की साथिन  मनोज कंवर को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ साथिन का राज्य स्तरीय पुरस्कार और हंजा देवी, रामनिवासी, अर्चना चित्तौड़ा, प्रेम देवी को संभाग स्तरीय सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार दिया गया। रामजानकी गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लबाना द्वितीय, आमेर, मरीयमा बानो आंगनबाड़ी सहायिका, नरेना, दूदू एवं श्यामलता शर्मा, आशा सहयोगिनी, भम्भौरिया, सांगानेर प्रथम ग्रामीण को यशोदा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्राण्ड एम्बेसेडर्स एवं विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।


सप्ताहभर होंगे विभिन्न कार्यक्रम–
उल्लेखनीय है कि 3 से 8 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही 3 मार्च को चुप्पी तोड़ो कार्यशाला, 4 मार्च को बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यशाला, 5 मार्च को घूंघट प्रथा समाप्ति पर कार्यशाला, 6 मार्च को किशोरी स्वास्थ्य मेला एवं एक्सपोजर विजिट, 7 मार्च को ड्रॉप आउट किशोरियों के लिए राजकीय स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता, 8 मार्च को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सखी चौपाल के आयोजन किए जाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे