नेमिनाथ होम्योपैथीक अस्पताल में दो सौ बैड का क्वारटाईन सेंटर बनाया

नेमिनाथ होेम्योपैथिक अस्पताल मे 200 बेड का क्वारंटाइन सेंन्टर बनाया


धौलपुर/आगरा कोरोना से लड़ाई में अब अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। आगरा के एत्मादपुर रोड स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज हाॅस्पीटल एंड रिसर्च सेन्टर आगरा में क्वारंटाइन सेन्टर बनाया गया है। इसमें 200 बेड की व्यवस्था है। यहां जांच और नमूनों के बाद संदिग्ध भेजे जाएंगे। ताकि जिला अस्पताल और एस एन  मेडिकल काॅलेज से संदिग्धों का बोझ कम किया जा सकेगा।
 एत्मादपुर रोड पर स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज हाॅस्पीटल एंड रिसर्च सेन्टर 200 बेड का संस्थागत क्वारंटाइन सेन्टर बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन के समझौते के तहत आपात स्थितियों में जिला अस्पताल एस. एन. मेडिकल काॅलेज में जांच और नमूने लेने के बाद संदिग्धों को यहां रखा जा रहा है।          इस आपात स्थिति में सरकारी अस्पतालों में भारी मारामारी चलते पर्याप्त जगह नही होने के कारण है। इस निजी अस्पताल को अधिग्रहण किया है इस निजी अस्पताल में 200 बेडों की व्यवस्था है। यह बेड संख्या विश्व के किसी भी होम्योंपैथिक अस्पताल में सर्वाधिक है।                     यह अस्पताल एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त है। बताते है कि रेपिड रेस्पोंस टीम यह जिम्मेदारी संभालेगी,  टीम के नेतृत्व जिम्मेदारी प्रभात डाॅ अंशुल को सौंपा गया है। गुरूवार को इसकी रिहर्सल भी हो गई है। कोरोनावायरस  से संक्रमित डाक्टर दंपति के साथ संदेह के घेरे में आये लोगों को जांच के बाद यहां भेजा गया था।                        शनिवार तक 59 लोगों के सैंम्पल लिये गये थे, इन लोगों को भी वही भेज दिया गया हैै। यहां सारी व्यवस्थाएं आइसोलेशन वार्ड सरीखी ही रहेंगी। नेमिनाथ होम्योपैथिक हाॅस्पीटल प्रबन्धन,  डाक्टर, इन्डियन मडिकल एसोसिएशन, तथा बहुत से समाज सेवी दिन रात इस महामारी से निपटने के लिए सेवा में जुटे हुऐ है।


 *नेमिनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की तरफ से किया जा रहा है भोजन वितरण* 
नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज चेयरमैन प्रदीप कुमार  गुप्ता ने बताया कोरोना की वजह से भय का माहौल है लोग दूरदराज से अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही निकल पडे है।                                                          ऐसे मे उनकी परेशानी को देखते हुए नेमिनाथ हॉस्पिटल की तरफ से आधा दर्जन से अधिक टीमो का गठन कर आगरा -कानपुर हाईवे व दिल्ली - आगरा एक्सप्रेस वे पर लोगों को खाने के पैकेट और पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
 *राहगीरों को मुफ्त दिए जा रहे हैं सैनिटाइजर*
नेमिनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की तरफ से दूर दराज से पैदल ही निकल पड़े राहगीरों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे कि संक्रमण ना फैले साथ ही साथ नेमिनाथ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा इस संक्रमण से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे